
MP News : मध्य प्रदेश सरकार की चर्चित ''लाडली बहना योजना'' पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार हमला करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। सिंह ने कहा कि 1250 रुपए की राशि आज महंगाई के जमाने में क्या मायने रखती है। क्या 1250 रुपए से तो महिलाएं अपने परिजनों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज भी नहीं करवा सकती हैं। ना ही बच्चों को किसी अच्छे स्कूलों में पढ़ा सकती हैं और न ही बिजली के बिल का भुगतान कर सकती हैं।
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली सौगात
दिग्विजय सिंह ने अपनी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का उदाहरण देते हुए मध्य प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा- पंडित नेहरू और श्रीमती इंदिरा गांधी की तरह लाडली बहनों की वयस्क संतानों, भाइयों, पति और पिता को सरकारी ओर सार्वजनिक क्षेत्रो के संस्थानों में अच्छे वेतनमान और सुरक्षित भविष्य की नौकरियां देकर आत्मनिर्भर बनाएं ।
CM डॉ. मोहन यादव- 'अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, हर खेत का होगा सर्वे'
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।