डिंडौरी से दिल दहला ने वाली खबर: मां और दो बच्चों की फंदे से लटकी मिलीं लाशें

Published : Jun 14, 2025, 11:14 AM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 11:34 AM IST
dindori news

सार

dindori news : : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक घर में मां और दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। पिता के घर लौटने पर बच्चों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

dindori news : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक घर में मां और दो बच्चों के शव फंदे पर लटके मिलने से कोहराम मच गया। हैरानी बात यह है कि जब परिवार के मुखिया यानि पिता घर लौटे तो बच्चों को हाथ-पैर रस्से से बंधे हुए थे। इस दर्दनाक दृश्य ने हर किसी को झकझोर दिया।

डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र शाकिंग घटना

दरअसल, यह दर्दनाक घटना डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र के कुम्हारिन टोला से शुक्रवार देर रात सामने आई है। जब राजेंद्र प्रतापति नाम का युवक शाम को काम से घर लौटा और दरवाजा खोला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गईं। क्योंकि उसके सामने पत्नी मधु प्रजापति (35), बेटी शिवानी (12) और बेटा आदित्य (10) फंदे पर लटके थे। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घर सील कर जांच शुरू कर दी।

यह मामला हत्या है या आत्महत्या?

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मौके सुनील पटेल ने बताया की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। वहीं एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को जांच के लिए बुलाया गया है। साथ ही जांच होने तक घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही कुछ क्लियर होगा। बताया जा रहा है कि महिला को शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अपनी समोसा-मंगौड़े की दुकान पर देखा गया था। उसके बाद यह घटना घटित हो गई। 

क्या इस वजह से महिला और दो बच्चों की मौत?

शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वहीं इस मामले में महिला के पति का कहना है कि वह कहती थी कि कुछ दिन से ठीक से नींद नहीं आ रही है। हाथ-पैर भी दर्द करते हैं। मैंने इलाज कराया…लेकिन वो कहती थी कि उसे कोई आराम नहीं है। वह अक्सर बीमार बनी रहती ती। लेकिन सवाल यह है कि उसने बच्चों को क्यों मारा…या इसके पीछे कोई दूसरा एंगल है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं