
Jabalpur Murder News: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नयाखेड़ा में शनिवार रात एक 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वजह थी- मां की जान बचाना। पारिवारिक कलह ने ऐसी खतरनाक शक्ल ली कि बेटे को अपनी मां को बचाने के लिए खून करना पड़ा।
मृतक गोविंद मल्लाह (40) और उसकी पत्नी रेवतीबाई मल्लाह (38) मजदूरी कर अपने दो बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच घरेलू विवाद बढ़ता जा रहा था। बात-बात पर झगड़े होते थे, जिनसे बच्चे भी परेशान रहते थे। लेकिन इस बार बात कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गई।
शनिवार रात करीब 8 बजे रेवतीबाई अपनी बेटी के साथ घर के बाहर खाना बना रही थी, तभी नशे में धुत गोविंद घर पहुंचा। उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और घर का सामान बाहर फेंकने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया, तो उसने रेवतीबाई को जमीन पर पटक दिया।
गोविंद जैसे ही कुल्हाड़ी लेकर पत्नी पर हमला करने दौड़ा, उनका बेटा दौड़ता हुआ बीच में आया। उसने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और उसी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने घातक थे कि गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस दर्दनाक दृश्य को अपनी आंखों से देखा।
वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर ने बताया कि किशोर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में बेटे ने कबूला कि उसने यह कदम मां की जान बचाने के लिए उठाया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।