
Chhindwara murder case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धगड़ियामाल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी को शराब पीने की आदत थी, जिससे पति बेहद परेशान था।
32 वर्षीय रितुलाल मर्सकोले और 30 वर्षीय सुनीता मर्सकोले पति-पत्नी थे। रितुलाल खुद शराब से दूर रहता था लेकिन सुनीता को शराब की लत थी। कई बार समझाने के बाद भी जब आदत नहीं छूटी, तो दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे।
12 जून 2025 की दोपहर, रितुलाल ने सुनीता को फिर से शराब पीते हुए देखा। विवाद बढ़ा और गुस्से में उसने डंडा उठाकर सुनीता पर वार कर दिए। पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर ही सुनीता ने दम तोड़ दिया।
गांव के कोटवार ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। लावाघोघरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई।
छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे और एएसपी आयुष गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी राजेश बंजारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। पुलिस ने गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रितुलाल को गांव से ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने गुस्से में आकर हमला किया था, जान लेने का इरादा नहीं था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 12 जून को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।