
MP Monsoon Entry Date: मध्य प्रदेश इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी और उमस से जूझ रहा है। गुरुवार को छतरपुर के खजुराहो में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि नौगांव, शिवपुरी, सिवनी और टीकमगढ़ में भी पारा 44 डिग्री से ऊपर रहा।
इंदौर में हल्की फुहारों के साथ मात्र 0.1 मिमी बारिश हुई, जबकि भोपाल में 0.4 मिमी, खंडवा में 6 मिमी और रायसेन में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क ही रहा।
मौसम विभाग ने जहां एक ओर ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और बुंदेलखंड के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, वहीं दूसरी ओर भोपाल, विदिशा, खंडवा, बैतूल, बालाघाट, मंडला जैसे जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
मानसून पिछले 15 दिन से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर अटका हुआ है। हालांकि 14-15 जून को इसके मध्य भारत में प्रवेश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और खंडवा में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
13 जून को लू अलर्ट: ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर
बारिश संभावित: भोपाल, विदिशा, इंदौर, हरदा, बुरहानपुर, बालाघाट
14 जून: को आंधी-बारिश अलर्ट: भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा
15 जून को तेज बारिश: बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा
हल्की बारिश: रीवा, सतना, सीधी, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल समेत 40+ जिले
16 जून को तेज बारिश संभावित: मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर
हल्की बारिश और आंधी: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, शहडोल आदि।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।