Earthquake : एमपी के खंडवा में हिलने लगी धरती, कांप उठे लोग, जान बचाकर घर से भागे

मध्यप्रदेश के खंडवा में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। धरती डोलने लगी और लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाते नजर आए।

subodh kumar | Published : Jun 21, 2024 4:50 AM IST / Updated: Jun 21 2024, 10:53 AM IST

खंडवा. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में 21 जून सुबह करीब 9 बजे अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके कारण वे अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। अचानक लग रहे झटकों से हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता करीब 3.6 की थी। बताया जा रहा है कि भूकंप जमीन के अंदर करीब 10 किमी की गहराई में था। हैरानी की बात है कि लोगों को कहीं कहीं विस्फोट जैसी आवाजें भी आई।

इन क्षेत्रों में महसूस हुए झटके

Latest Videos

भूकंप के झटके खंडवा में कीर्ति नगर, नवकार नगर, हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए। लोगों ने बताया कि जब वे घर के अंदर थे, तभी अचानक से कंपन महसूस हुआ। जिसके कारण वे जो काम कर रहे थे। वह पूरा नहीं हो सका, किसी के हाथ से बर्तन छूटे, तो कोई खुद भी हिलने लगा। हालांकि कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया। लेकिन चंद मिनट के इस झटके से पूरा शहर हिल गया।

यह भी पढ़ें : बेटी की इज्जत बचाने पुलिस के चक्कर काट रहे मां बाप, बेटी नहीं निकल रही कमरे से बाहर

10 दिन पहले बैतूल में आया था भूकंप

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में करीब 10 दिन पहले 11 जून को बैतूल में भूकंप आया था। यहां ताप्ती नदी के किनारे भूकंप के झटके महसूस किये थे। यहां भूकंप के झटके इतनी तीव्र गति से आए थे कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें आ गई थी। ऐसे में लोग घर छोड़कर एक मैदान में एकत्रित हो गए थे। इसके बाद जब कंपन बंद हुआ तो लोग अपने घरों में पहुंचे।

यह भी पढ़ें : दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साली और दूसरी घरवाली, पत्नी को नहीं एतराज

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना