Earthquake : एमपी के खंडवा में हिलने लगी धरती, कांप उठे लोग, जान बचाकर घर से भागे

Published : Jun 21, 2024, 10:20 AM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 10:53 AM IST
bhukamp

सार

मध्यप्रदेश के खंडवा में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। धरती डोलने लगी और लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाते नजर आए।

खंडवा. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में 21 जून सुबह करीब 9 बजे अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके कारण वे अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। अचानक लग रहे झटकों से हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता करीब 3.6 की थी। बताया जा रहा है कि भूकंप जमीन के अंदर करीब 10 किमी की गहराई में था। हैरानी की बात है कि लोगों को कहीं कहीं विस्फोट जैसी आवाजें भी आई।

इन क्षेत्रों में महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके खंडवा में कीर्ति नगर, नवकार नगर, हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए। लोगों ने बताया कि जब वे घर के अंदर थे, तभी अचानक से कंपन महसूस हुआ। जिसके कारण वे जो काम कर रहे थे। वह पूरा नहीं हो सका, किसी के हाथ से बर्तन छूटे, तो कोई खुद भी हिलने लगा। हालांकि कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया। लेकिन चंद मिनट के इस झटके से पूरा शहर हिल गया।

यह भी पढ़ें : बेटी की इज्जत बचाने पुलिस के चक्कर काट रहे मां बाप, बेटी नहीं निकल रही कमरे से बाहर

10 दिन पहले बैतूल में आया था भूकंप

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में करीब 10 दिन पहले 11 जून को बैतूल में भूकंप आया था। यहां ताप्ती नदी के किनारे भूकंप के झटके महसूस किये थे। यहां भूकंप के झटके इतनी तीव्र गति से आए थे कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें आ गई थी। ऐसे में लोग घर छोड़कर एक मैदान में एकत्रित हो गए थे। इसके बाद जब कंपन बंद हुआ तो लोग अपने घरों में पहुंचे।

यह भी पढ़ें : दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साली और दूसरी घरवाली, पत्नी को नहीं एतराज

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील