15 साल की नातिन पर बिगड़ी नाना की नियत, बेटी की बेटी को भगाकर ले गया बुजुर्ग

Published : Jun 20, 2024, 10:57 AM IST
nana

सार

बेटी की बेटी जिस नाना को अपने घर का हिस्सा मानती थी। उसी नाना ने अपनी ही बेटी की बेटी पर नियत खराब कर ली। हैरानी की बात तो यह है कि नातिन भी नाना के प्यार में ऐसी पागल हुई कि उसी के साथ भाग गई।

डबरा. मध्यप्रदेश के डबरा जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। एक 50 साल के नाना ने अपनी ही नातिन को प्यार के जाल में फंसाया, फिर उससे ही शादी करने की नियत से लेकर भाग गया। पुलिस एक माह बाद दोनों को गुजरात से पकड़ लाई है। नाबालिग ने अपना मेडिकल कराने से इंकार कर दिया है। वहीं परिजन पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

ये है मामला

डबरा शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी 50 साल के एक बुजुर्ग नाना ने अपनी 15 साल की नाबालिग नातिन यानी बेटी की बेटी पर नियत खराब कर ली। वह उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। हैरानी की बात तो यह है कि उसे भगाकर ले जाने के बाद उससे शादी भी कर ली। इस मामले की जानकारी लगते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और दोनों को तलाशने के लिए चप्पे चप्पे को तलाशना शुरू कर दिया।

मेडिकल कराने से इंकार

पुलिस इस मामले में कार्रवाई करना चाहती है। लेकिन नाबालिग लड़की ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया है। इस मामले में नाबालिग के पिता भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन रिश्तें में उलझे होने के कारण ज्यादा बोल भी नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बाल विवाह की करेंगे शिकायत

बेटी के पिता ने कहा कि वे इस मामले में बेटी के साथ बाल विवाह करने की शिकायत भी दर्ज कराएंगे। अभी तक नाना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert