बुजुर्ग किसान से हुआ अजीबोगरीब धोखा, सपनों का डिब्बा निकला खाली

Published : Sep 28, 2024, 01:14 PM IST
बुजुर्ग किसान से हुआ अजीबोगरीब धोखा, सपनों का डिब्बा निकला खाली

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक 70 वर्षीय किसान भय्याराम पाल ठगी का शिकार हुए हैं। उन्हें मुफ़्त में इनाम जीतने का झांसा देकर 9,000 रुपये ठग लिए गए। डिब्बा खोलने पर उसमें मोटरसाइकिल और फ्रिज की जगह कपड़े निकले।

आजकल तरह-तरह के धोखेबाज़ी के मामले सामने आते रहते हैं। लोग बिना किसी अफ़सोस के दूसरों को चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में भय्याराम पाल नाम के एक 70 वर्षीय किसान ठगी का शिकार हुए हैं। भय्याराम अपने घर के पास ही भैंस चरा रहे थे। तभी एक पेड़ के नीचे बैठे कुछ लोगो ने उन्हें आवाज़ दी। भय्याराम पास गए तो उन लोगों ने बड़ी मीठी-मीठी बातें की और उन्हें मुफ़्त में गुटखा भी दिया। फिर उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बड़े-बड़े इनाम मिले हैं और कैसे कोई भी ये इनाम जीत सकता है. 

उन्होंने पास रखे डिब्बे दिखाकर भोले-भाले किसान को यकीन दिलाया कि एक डिब्बे में मोटरसाइकिल है और दूसरे में फ्रिज। फिर उन्होंने डिब्बा खोलने के लिए पैसे माँगे। किसान ने घर जाकर 9,000 रुपये निकाले और उन ठगों को दे दिए. 

जब डिब्बा खुला तो उसमें दो-तीन कपड़े ही निकले। तब तक वो ठग वहाँ से जा चुके थे। उन्होंने भय्याराम से उनका नाम तक नहीं पूछा था। तभी भय्याराम को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। भय्याराम बताते हैं कि उनके साथ जो पैसे ठगे गए हैं, वो उनकी खेती के लिए रखे थे। इस घटना से वो बहुत दुखी हैं. 

मोटरसाइकिल मिलने के चक्कर में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी। वो बताते हैं कि इस घटना के बाद से वो दो दिन से सोए नहीं हैं और ना ही कुछ खाना खाया है। खुद तो वो ठगे गए ही, साथ ही वो सभी को सचेत कर रहे हैं कि ऐसे झाँसे में आकर कोई भी धोखा ना खाए. 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल