बुजुर्ग किसान से हुआ अजीबोगरीब धोखा, सपनों का डिब्बा निकला खाली

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक 70 वर्षीय किसान भय्याराम पाल ठगी का शिकार हुए हैं। उन्हें मुफ़्त में इनाम जीतने का झांसा देकर 9,000 रुपये ठग लिए गए। डिब्बा खोलने पर उसमें मोटरसाइकिल और फ्रिज की जगह कपड़े निकले।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 7:44 AM IST

आजकल तरह-तरह के धोखेबाज़ी के मामले सामने आते रहते हैं। लोग बिना किसी अफ़सोस के दूसरों को चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में भय्याराम पाल नाम के एक 70 वर्षीय किसान ठगी का शिकार हुए हैं। भय्याराम अपने घर के पास ही भैंस चरा रहे थे। तभी एक पेड़ के नीचे बैठे कुछ लोगो ने उन्हें आवाज़ दी। भय्याराम पास गए तो उन लोगों ने बड़ी मीठी-मीठी बातें की और उन्हें मुफ़्त में गुटखा भी दिया। फिर उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बड़े-बड़े इनाम मिले हैं और कैसे कोई भी ये इनाम जीत सकता है. 

उन्होंने पास रखे डिब्बे दिखाकर भोले-भाले किसान को यकीन दिलाया कि एक डिब्बे में मोटरसाइकिल है और दूसरे में फ्रिज। फिर उन्होंने डिब्बा खोलने के लिए पैसे माँगे। किसान ने घर जाकर 9,000 रुपये निकाले और उन ठगों को दे दिए. 

Latest Videos

जब डिब्बा खुला तो उसमें दो-तीन कपड़े ही निकले। तब तक वो ठग वहाँ से जा चुके थे। उन्होंने भय्याराम से उनका नाम तक नहीं पूछा था। तभी भय्याराम को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। भय्याराम बताते हैं कि उनके साथ जो पैसे ठगे गए हैं, वो उनकी खेती के लिए रखे थे। इस घटना से वो बहुत दुखी हैं. 

मोटरसाइकिल मिलने के चक्कर में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी। वो बताते हैं कि इस घटना के बाद से वो दो दिन से सोए नहीं हैं और ना ही कुछ खाना खाया है। खुद तो वो ठगे गए ही, साथ ही वो सभी को सचेत कर रहे हैं कि ऐसे झाँसे में आकर कोई भी धोखा ना खाए. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?