भिंड में अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: बीहड़ में एयरफोर्स विमान को उतारा...मौके पर सेना और पुलिस

Published : May 29, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : May 29, 2023, 11:46 AM IST
apache helicopter of air force

सार

 भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अचानक एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अचानक एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सिंध नदी के बीहड़ में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर को उतारा गया। विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। वहीं इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा-दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

भिंड के बीहड़ में अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल, यह मामला सोमवार सुबह का है, जहां अचानक से एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद आनन-फानन में पायलट ने विमान को भिंड जिले में नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव के सिंध नदी के बीहड़ में उतरा। बताया जाता है कि खबर लगते ही सेना के अफसर और उमरी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट, ग्वालियर से एयरफोर्स के अफसर मौके पर

बता दें कि इंडियन एयरफोर्स डिफेंस की तरफ से ट्वीट कर बताया कि एयरफोर्स के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। तकनीकी खराबी आ जान के कारण विमान को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सिंध नदी के पास मैदानी इलाके में उतारा गया है। लैडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। वहीं खबर लहते ही कुछ ही देर में ग्वालियर से एयरफोर्स के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert