'मुझे भूखा रखा-डंडे मारे, प्रेग्नेंट हुई तो बच्चा गिराया, इंदौर की लड़की को क्रूर बॉयफ्रेंड की वजह से मरना पड़ा

Published : May 28, 2023, 10:46 AM ISTUpdated : May 28, 2023, 12:11 PM IST
shocking crime stories in indore

सार

मुझे भूखा रखा, जानवरों की तर मारपीट की…भूखा रखकर नौकरी की तरह काम कराया…जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाईं। यह सब मेरे प्रेमी ने किया है...। यह शॉकिंग मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है, जहां 22 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक लड़की ने प्यार में मिले धोखे और फरेब की वजह से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। मृतका का मौत के चार दिन बाद सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें लिखा है कि मैंने जिस प्रेमी के लिए अपना परिवार छोड़ा, सारे रिश्ते तोड़ दिए अब उसकी ही वजह से आज मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत कारण नीलांजन पटेल और उसके घरवाले हैं।

इंदौर की लड़की क्रूर प्रेमी वजह से मरना पड़ा

दरअसल, यह शॉकिंग घटना इंदौर के छत्री पुरा थाना क्षेत्र की है। जहां 22 मई को रिया नगेले नाम की लड़की ने प्रेमी के अत्याचार से दुखी होकर जहर खा लिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 24 मई को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब लड़की की मौत के बाद रिया का सुसाइड नोट सामने आया है। जिसे उसने मरने से पहले अपने परिवार को भेजा था। इस नोट में उसने लिखा है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों करनी पड़ी।

इंदौर पुलिस ने लड़की के प्रेमी के परिवार को बनाया आरोपी

बता दें कि बालदा कॉलोनी की रहने वाली रिया नगेले का नीलांजन पटेल नाम के युवक से अफेयर था। रिया ने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने परिवार को भी छोड़ दिया और नीलांजन साथ चली गई। इसके बाद वह इंदौर में किराए के घर में रहने लगे। दोनों लिव-इन में रहते थे। नीलांजन की खुद की वॉशिंग पॉवडर पाउडर बनाने की कंपनी है। लेकिन रिया को नहीं पता था कि जिस प्रेमी के लिए उसने अपने पूरे परिवार को छोड़ दिया है, एक दिन वही प्रेमी उसकी मौत का कारण बनेगा। अब सुसाइट नोट सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि लड़की ने अपने प्रेमी की वजह से ही सुसाइड किया है। पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी नीलांजन पटेल सहति उसके परिवार के 6 सदस्यों को आरोपी बनाया है।

दिल दहला देगा इंदौर की बेटी की मौत के बाद का ये सच

रिया की मौत के करीब चार दिन बाद पुलिस के हाथ उसका लिखा सुसाइड नोट लगा है, जिसे उसने मरने से पहले अपने परिवार को वॉट्सएप पर भेजा था। इस पत्र के जरिए लड़की ने अपना दर्द बयां किया है। रिया ने लिखा-मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी जो नीलांजन पर भरोसा किया, जिसके झूठे प्यार को सच मान बैठी और उसके लिए अपने परिवार को छोड़ दिया। मैं मेरी मां और भाई से माफी चाहती हूं कि मैंने नीलांजन जैसे पापी के लिए अपनी मां और भाई को छोड़ा। तीन साल से मैं उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी, लेकिन उसने शादी नहीं की। जब शादी की बात करती तो मेरे साथ मारपीट करने लगता। क्योंकि उसके परिवार के लोग इस विवाह के खिलाफ थे। नीलांजन और उसके घर वालों ने मुझे इतना टॉर्चर किया कि कई दिन तक भूखा रखा, भूखे पेट काम करवाया। इतना ही नहीं जब मैं गर्भवती हुई तो बच्चा गिराने वाली दवा खिला दी। इसलिए बेबस होकर मरने जा रही हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार नीलांजन और उसका परिवार है। पुलिस और कानून से यही मेरी विनती है कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए। नीलांजन और उसके परिवार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert