
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू धर्म के दोस्त के साथ होटल में खाना खाने के लिए गई मुस्लिम लड़की को 40-50 मुस्लिम युवको ने घेर लिया। इसके बाद लड़की को बुर्का ना पहने और दूसरे धर्म के युवक के साथ जाने पर भला-बुरा कहने लगे। जब लड़के ने लड़की का बचाव किया तो हंगामा करने वाले युवकों ने हिंदु लड़के के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं चाकू से हमला किया गया। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं आरोपियों ने लड़की के साथ भी बदतमीजी की गई। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
इंदौर के तुकोगंज थाने इलाके का है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाने इलाके का है। जहां गुरूवार देर शाम एक मुस्लिम लड़की अपने हिंदू दोस्त भावेश के साथ खाना खाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने दोनों को रोक लिया और लड़की को धमकाने लगे। वह युवती से कहने लगे कि तुमने हमारे धर्म की नाक कटवा दी है। एक तो बुर्का नहीं पहना है और ऊपर से गैर धर्म के लड़के के साथ बाजारों में घूम रही है। इतना ही नहीं युवती को उन्होंने धमकाते हुए शरिया कानून मानने की समझाइश दी।
हिंदू लड़के को जो बचाने आया उसे भी मारे गए चाकू
बता दें कि जब हमलावरों ने मुस्लिम लड़की को बीच सड़क पर गैर इस्लामी और तमाम अन्य अपमानजनक बातें कहीं तो हिंदू लड़का भावेश उसके पक्ष में बोलने लगा। भावेश ने विरोध किया तो युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चाकू से भी हमला किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ लोगों को भी चाकू लगे हैं। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सीएम शिवराज ने इंदौर एडिशनल डीसीपी से की बात
मामले ने इतना तूल पकड़ा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसमें दखल देना पड़ा। खबर लगते ही सीएम शिवराज ने तुरंत इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी से बात की और मामले में जांच करने के आदेश दिए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अफसर ने बताया कि अभी तक इस घटना में 7 लोगों को पकड़ा जा चुका है। बाकी की पहचान की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।