68 वर्षीय नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगे
इंदौर/उज्जैन. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अगले सप्ताह चार दिवसीय भारतीय दौर पर आ रहे हैं। यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री से पहले दिन भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नेपाल पीएम इंदौर और उज्जैन भी जाएंगे। जिसको लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नेपाल पीएम के साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी आ रहीं भारत
दरअसल. 68 वर्षीय प्रचंड ने पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी भारत के दौरे पर आ रही हैं। बता दें कि प्रचंड भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उनकी यह चार दिवसीय यात्रा 31 मई से तीन मई तक होगी।
नेपाल के राजदूत ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने के अलावा अन्य उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे। दौरे से पहले भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और प्रचंड की आगामी यात्रा को लेकर बात हुई। इस दौरान रूपरेखा बनी की नेपाली पीएम कहां-कहां जाएंगे और उनसे कौन-कौन मुलाकात करेगा।
भारत-नेपाल के इन समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर