लंदन में बागेश्वर बाबा: पर्चा तो बहाना है, भारत हिंदू राष्ट्र की जय, ओ कक्का नीचे उतर आओ, नककटा, आगी के लगे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में कथा कर रहे हैं। बागेश्वर बाबा यहां रहने वाले एक भारतीय परिवार के यहां 'पद्रामणि' के लिए पहुंचे। वहीं, अंग्रेजों की जमीं से बागेश्वर ने भारत को हिंदू राष्ट्र  बनान की बात कही।

नई दिल्ली. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में कथा कर रहे हैं। वे 22 से 29 जुलाई तक लंदन से करीब 100 किमी दूर हैरा-लीसेस्टर(Harrow -Leicester) स्थित 21, उल्वर्सक्रॉफ्ट रोड लीसेस्टर(Leicester LE4 6BY) में कथा बांच रहे हैं।  इस दौरान उन्होंने भारत को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही। वहीं, बागेश्वर बाबा ने बुंदेलखंडी बोली में हंसी-मजाक भी किया।

बता दें कि कथा का आयोजन 'इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर' ने किया है। 23 जुलाई को कथा के बाद रात करीब 11 बजे बागेश्वर बाबा यहां रहने वाले एक भारतीय परिवार के यहां 'पद्रामणि' के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चाय की इच्छा जताई। बागेश्वर बाबा ने फैमिली से खूब बातें की। लेकिन जब उन्होंने बच्चों से बातचीत करना चाही, तो कोई रिप्लाई नहीं मिला।

लंदन में बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, भारतीय फैमिली से मिलने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बच्चों के चुपचाप बैठा देखकर बागेश्वर बाबा ने मुस्कराकर पूछा-हिंदी आता है? इस पर उन्हें बताया गया कि बच्चों को थोड़ा-थोड़ा हिंदी आता है। यह सुनकर बागेश्वर बाबा मुस्कराकर अपनी अपनी अंग्रेजी पर बोले कि उन्हें थोड़ा-थोड़ा आती है। बागेश्वर बाबा बोले कि उन्हें इस घर में आकर ऐसा लगा कि वो मध्य प्रदेश में हों।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इंग्लैंड में कथा और दिव्य दरबार कब तक?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कथा के दौरान 2 दिन दिव्य दरबार होगा। यह कथा यूके की टाइमिंग के हिसाब से शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी। बागेश्वर बाबा 23 जुलाई(यूके समयानुसार) देर रात करीब 11 बजे(भारतीय समय करीब 3.30 बजे) भारतीय मूल के IT प्रोफेशनल अभिषेक सिसोदिया के घर पहुंचे थे। बागेश्वर बाबा 'पद्रामणि' के तहत अपने प्रिय शिष्य या श्रद्धालु के घर जाते हैं। 'पद्रामणि' का आशय साधु-संतों द्वारा घर या जगह को पवित्र करने के दौरे से है। लंदन में बागेश्वर बाबा से मिलने सड़कों पर भी अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।

यह भी पढ़ें
Exclusive: लंदन में कथा के बाद अचानक रात भारतीय श्रद्धालु के घर क्यों पहुंचे बाबा बागेश्वर, सामने आए PHOTOS
क्या ताजमहल की मालिकन हैं दीया कुमारी? जानें कौन हैं ये मोहतरमा

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video