- Home
- States
- Other State News
- Exclusive: लंदन में कथा के बाद अचानक रात को कहां पहुंचे बाबा बागेश्वर, सामने आए PHOTOS
Exclusive: लंदन में कथा के बाद अचानक रात को कहां पहुंचे बाबा बागेश्वर, सामने आए PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
नई दिल्ली. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में है। वे 22 से 29 जुलाई तक इंग्लैंड के हैरा-लीसेस्टर(Harrow -Leicester) स्थित 21, उल्वर्सक्रॉफ्ट रोड लीसेस्टर(Leicester LE4 6BY) में कथा कर रहे हैं। इसका आयोजन 'इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर' ने किया है। इसमें 2 दिन दिव्य दरबार होगा। यह कथा यूके की टाइमिंग के हिसाब से शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी। इस बीच बागेश्वर बाबा 23 जुलाई(यूके समयानुसार) देर रात करीब 11 बजे(भारतीय समय करीब 3.30 बजे) भारतीय मूल के IT प्रोफेशनल अभिषेक सिसोदिया के घर पहुंचे। बागेश्वर बाबा 'पद्रामणि' के तहत अपने प्रिय शिष्य या श्रद्धालु के घर जाते हैं। 'पद्रामणि' का आशय साधु-संतों द्वारा घर या जगह को पवित्र करने के दौरे से है। इस दौरान पूजा-पाठ के बीच बागेश्वर ने 'चाय पर चर्चा' की।
मूलत: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर के रहने वाले अभिषेक सिसोदिया इंग्लैंड में लंदन से करीब 100 किमी दूर लीसेस्टर में रहते हैं। उन्होंने asianetnews हिंदी को बताया कि 22 और 23 जुलाई को बाबा बागेश्वर का यहां दिव्य दरबार भी था। कथा के बाद हमने अपने एक फ्रेंड के जरिये बाबा बागेश्वर से कॉन्टेक्ट किया था कि उनकी पद्रामणि करवानी है।
अभिषेक सिसोदिया बताते हैं कि कल कथा में काफी लेट हो गए थे। कथा में रामजन्म का प्रसंग था। इस वजह से कथा ही रात 10 बजे खत्म हुई थी।
अभिषेक सिसोदिया ने बताया कि हम लोग बाबा बागेश्वर का इंतजार कर रहे थे। वे घर पहुंचे, तो काफी अच्छा लगा। उनका फैमिली ने स्वागत किया।
बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालु के घर पहुंचकर चाय की फरमाइश की। उन्हें भूख भी लगी थी, तो फ्रू्ट्स भी खाए।
यह भी पढ़ें-BIG CONTROVERSY: क्या ज्ञानवापी में मस्जिद के नीचे शिव मंदिर दफन है?
अभिषेक सिसोदिया ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने जाते-जाते यह भी कहा कि इस साल नहीं तो अगली साल, जब भी दुबारा लंदन आएंगे, तो साथ में भोजन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द