उज्जैन में पिता ने चाकू मारकर की बेटे की हत्या, श्मशान पहुंचकर पुलिस ने रूकवाया अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। ऐसे में घरवाले बेटे का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंची और अंतिम संस्कार रूकवाकर शव को पीएम के लिए भेजा।

subodh kumar | Published : Jan 4, 2024 4:42 AM IST / Updated: Jan 04 2024, 10:23 AM IST

उज्जैन. जयसिंह पुरा में रहने वाले बाप और बेटे में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। ये विवाद बुधवार को कुछ ज्यादा ही हो गया। जिसके चलते पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस बात की सूचना पुलिस को दिये बगैर ही घरवाले अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस कारण ऐन वक्त पर पुलिस श्मशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार को रूकवाया।

पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार

पिता और बेटे के बीच जमकर विवाद होने पर नशे में पिता ने अपने ही बेटे को चाकू मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे रात को अस्पताल लेकर नहीं गए। इसके बाद जब बेटे की मां उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बेटे के शव को लेकर सीधे घर आए और वहीं से श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए लेकर चल दिए। इस बारे में किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस श्मशान घाट पहुंची और मृतक का अंतिम संस्कार रूकवाया गया। जिसके बाद शव को वहीं से पीएम के लिए भेजा गया।

पिता ने बेटे को मारा चाकू

बताया जा रहा है कि जयसिंहपुरा में रहने वाले संजू और उसके पिता कैलाश के बीच आए दिन किसी नक किसी बात को लेकर विवाद होता था। इसी विवाद के चलते नशे की हालत में कैलाश ने अपने बेटे की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि गंभीर अवस्था में होने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। जिसके कारण रात को ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में जब सुबह उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

माता पिता के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस ने बेटे की हत्या के मामले में मृतक के पिता कैलाश और उसकी मां ताराबाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के साथ ही सबूत मिटाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

 

 

Share this article
click me!