हट्टे कट्टे जवान की फिजिकल टेस्ट देते देते मौत, वनरक्षक भर्ती परीक्षा देने आया था युवक

वनरक्षक भर्ती परीक्षा देने आए एक हट्टे कट्टे जवान युवक की मौत फिजिकल टेस्ट देते देते हो गई है। वह भर्ती के दौरान हो रहे टेस्ट दे रहा था, तभी अचानक गश खाकर गिरा, लेकिन उसके बाद उठ नहीं पाया, उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई।

बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट में वनरक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है। इस दौरान दूर दूर से युवा परीक्षा देने आए हैं। यहां भर्ती परीक्षा के चलते फिजिकल टेस्ट चल रहा था। तभी एक सलीम मोर्य निवासी शिवपुरी की अचानक मौत हो गई। वह पहले गश खाकर जमीन पर गिरा, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत से मचा हड़कंप

Latest Videos

मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा के दौरान अचानक युवक की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। दरसअल वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था। जिसके तहत बालाघाट में 25 किमी की दौड़ की प्रक्रिया चल रही थी। ये दौड़ सुबह 6 से 10 बजे के बीच थी। जिसमें 100 से अधिक अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। उसी समय अचानक सलीम मोर्य गश खाकर गिर गया। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पति और जीजा दोनों से संबंध बनाती थी साली, बड़ी बहन का पति बन गया था खास

परिजन आने पर होगा पीएम

बताया जा रहा है कि युवक के शव को अस्पताल में रख दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पीएम की प्रक्रिया की जाएगी। इस घटना पर बालाघाट डीएफओ सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। संभावना जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें : स्वाती मालीवाल की 10 खूबसूरत फोटो और 10 पाइंट में समझे पूरा केस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई