हट्टे कट्टे जवान की फिजिकल टेस्ट देते देते मौत, वनरक्षक भर्ती परीक्षा देने आया था युवक

Published : May 25, 2024, 07:35 PM ISTUpdated : May 25, 2024, 07:36 PM IST
van rakshak

सार

वनरक्षक भर्ती परीक्षा देने आए एक हट्टे कट्टे जवान युवक की मौत फिजिकल टेस्ट देते देते हो गई है। वह भर्ती के दौरान हो रहे टेस्ट दे रहा था, तभी अचानक गश खाकर गिरा, लेकिन उसके बाद उठ नहीं पाया, उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई।

बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट में वनरक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है। इस दौरान दूर दूर से युवा परीक्षा देने आए हैं। यहां भर्ती परीक्षा के चलते फिजिकल टेस्ट चल रहा था। तभी एक सलीम मोर्य निवासी शिवपुरी की अचानक मौत हो गई। वह पहले गश खाकर जमीन पर गिरा, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत से मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा के दौरान अचानक युवक की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। दरसअल वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था। जिसके तहत बालाघाट में 25 किमी की दौड़ की प्रक्रिया चल रही थी। ये दौड़ सुबह 6 से 10 बजे के बीच थी। जिसमें 100 से अधिक अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। उसी समय अचानक सलीम मोर्य गश खाकर गिर गया। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पति और जीजा दोनों से संबंध बनाती थी साली, बड़ी बहन का पति बन गया था खास

परिजन आने पर होगा पीएम

बताया जा रहा है कि युवक के शव को अस्पताल में रख दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पीएम की प्रक्रिया की जाएगी। इस घटना पर बालाघाट डीएफओ सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। संभावना जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें : स्वाती मालीवाल की 10 खूबसूरत फोटो और 10 पाइंट में समझे पूरा केस

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert