सुहागरात के 2 दिन बाद दूल्हे की सच्चाई जान दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शादी न होने से परेशान एक युवक ने फिल्म तरीके से खुद को पुलिसवाला बताकर एक परिवार को फांस लिया। इस फ्रॉड सैंया की पोल सुहागरात के दो दिन बाद खुलकर सामने आई। अब धोखेबाज दूल्हा जेल में हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शादी न होने से परेशान एक युवक ने फिल्म तरीके से खुद को पुलिसवाला बताकर एक परिवार को फांस लिया। इस फ्रॉड सैंया की पोल सुहागरात के दो दिन बाद खुलकर सामने आई, जब रिश्तेदारों ने असलियत बताई। अब धोखेबाज दूल्हा जेल में हैं। आरोपी ने खुद को RPF का जवान बताया था। उसने एक टेलर से पुलिस की वर्दी सिलवाई थी।

भोपाल में फ्रॉड सैंया, नकली पुलिसवाले दूल्हे की कहानी

Latest Videos

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 8वीं फेल रूपसिंह विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का रहने वाला है। वो अपनी शादी न होने से परेशान था। तभी किसी फिल्म को देखकर उसे फर्जी तरीके से शादी करने का आइडिया आया। उसने समीपवर्ती कस्बे मंडीबामौरा में एक टेलर ने पुलिस की वर्दी सिलवाई। कैप, बैज और बेल्ट ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा लिए। RPF की फर्जी आईडी और पे स्लिप तैयार की। इसके बाद वो भोपाल की एक लड़की के यहां पहुंचा। लड़क का रुतबा देखकर लड़की और उसके परिजन प्रभावित हो गए।

लड़की वालों ने खुशी-खुशी रिश्ता तय किया और 6 मई को शादी हो गई। लेकिन सुहागरात के 2 दिन बाद जब दुल्हन के सामने अपने दूल्हे की पोल खुला, तो वो हैरान रह गई। करीब 2 महीने वो परेशान रही कि शिकायत करे या न करे? आखिरकार 2 जुलाई को उसने पुलिस में अपने फ्रॉड सैंया के खिलाफ FIR कराने की ठान ली। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भज दिया है।

भोपाल में फर्जीँ पुलिसवाला और शॉकिंग मैरिज

पुलिस के अनुसार शादी के दो दिन बाद नवविवाहिता के रिश्तेदारों ने दूल्हे की असलियत सामने रख दी। इसके बाद दुल्हन ने कुरवाई थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस को दूल्हे के घर से पुलिस की वर्दी, कैप-जूते और फेक डॉक्यूमेंट मिले हैं। एसडीओपी ललित कुमार डांगुर ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। वो बेराजगार भी है। इसलिए उसने यह झूठ रचा। लड़की ग्रेजुएट है।

यह भी पढ़ें

मामा ने भांजे के मोबाइल पर देख लिया भांजी का न्यूड वीडियो, प्राइवेट पार्ट पर वार कर ले ली एक जान

पिज्जा डिलीवरी बॉय की हरकत से Girl शॉक्ड, वाट्सऐप पर भेज दिया लव प्रपोजल, सबक सिखाने उसने भी वायरल कर दी चैट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM