कौन हैं जॉर्ज कुरियन, MP से भरा राज्यसभा मेंबर का नामंकन, CM यादव बने प्रस्तावक

Published : Aug 21, 2024, 12:48 PM ISTUpdated : Aug 21, 2024, 12:55 PM IST
Who is George Kurian

सार

केरल से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता इस दौरान मौजूद रहे। जानिए कौन हैं जॉर्ज कुरियन और क्या है उनका मध्य प्रदेश से नाता।

भोपाल. मोदी सरकार में सेंट्रल स्टेट मिनिस्टर और केरल से बीजेपी नेता जॉर्ज कुरियन ने आज आकिरी दिन राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। वह मध्य प्रदेश से भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं। विधानसभा में इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई विधायक कुरियन के प्रस्तावक बने। बता दें कि एक दिन पहले ही उनके नाम की घोषण भारतीय जनता पार्टी ने की थी।

कुरियन भोपाल एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे सीएम निवास

दरअसल, कुरियन आज सुबह विशेष विमान से भोपाल आए, जहां उनका वेलकम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया। इसके बाद वह वीडी शर्मा के साथ नामांकन से करने से पहले सीधे मुख्यमंत्री निवास पर जाकर एमपी के सीएम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ भेंटकर कुरियन का स्वागत किया। वहीं विधानसभा में नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री समेत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

कौन हैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन

कुरियन केरल से आने वाले नेता हैं। वर्तमान में वो केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं।कुरियन का जन्म केरल के एट्टुमानूर के नम्बियाकुलम में हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई कोट्टायम जिले से पूरी की है। वह कानून में स्नातक (LLB) और मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने वाले नेता हैं। कुरियन भाजपा में पहले ऐसे ईसाई नेता हैं, जो मध्यप्रदेश से पहले क्रिश्चियन सांसद बनेंगे। बता दें कि कुरियन लंब समय से बीजेपी से जुड़े हैं। वह 980 में पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी के सदस्य हैं। वह वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे, साथ ही कुरियन भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP
स्मृति के बाद पलाश ने भावुक होकर कही दिल की बात, बोले-ऐसे लोगों को नहीं छोडूंगा