गोवा की आज़ादी की याद दिलाता ख़ास दिन: डॉ.मोहन यादव ने मुक्ति दिवस पर दी बधाई

Published : Dec 19, 2024, 07:25 PM ISTUpdated : Dec 19, 2024, 07:29 PM IST
Dr. Mohan Yadav

सार

गोवा मुक्ति दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोवावासियों को बधाई दी और आज़ादी के आंदोलन में शामिल सैनिकों को नमन किया। गोवा की प्रगति की कामना भी की।

भोपाल। पुर्तगाल से आजाद होने वाले दिन को गोवा में गोवा मुक्ति दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। कई सालों से गोवा मुक्ति दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। गोवा मुक्ति दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राज्य के लोगों को बधाई दी है।

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवा के नागरिकों को गोवा मुक्ति दिवस की बधाई देते हुए आजाद भारत में प्रगति की तेज रफ्तार के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुर्तगाल की पराधीनता से मुक्ति के लिए आंदोलन में सहभागिता करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि वैभवशाली विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गोवा प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य