
मध्य प्रदेश गुना जिले में बुधवार देर रात हुए भीषण एक्सीडेंट में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही कार ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों जिन तीन युवाओं की जान गई है, वह वेटनरी डॉक्टर्स थे। वहीं इस घटना में 4 युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
दरअसल, दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास बुधवार रात करीब 2 बजे हुआ। जहां एक कार गुना की तरफ से आ रहे 12-पहिया ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि यह हादसा इतना भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं जोरदार धमाके के साथ ट्रक भी सड़क पर घूम गया और किनारे जाकर पलट गया। पुलिस ने मरने वालों की पहचान भिंड के आकाश चौरसिया, श्योपुर के नमोनारायण मीना और गुना के चांचौड़ा के मनीष कुमार जाटव की मौत हुई है।
बता दें कि तीनों दोस्त वेटनरी के प्रेक्टिसिंग डॉक्टर थे और साथ में पढ़ाई की थी। बुधवार रात वे सभी अपने एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने गुना जिले के आरोन पहुंचे थे। शादी में शामिल होने के बाद वह रात दो बजे वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। लोकल पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ शवों को अस्पताल भेजा गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।