ससुराल में बीवी के हाथों पिटकर लौटे शौहर ने उठाया खौफनाक कदम...सिहर उठे लोग

Published : Dec 16, 2024, 11:23 AM IST
suicide case guna

सार

मध्य प्रदेश के गुना में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल में बेटे के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी घटना। 

गुना। बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के गुना में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक 30 वर्षीय युवक ने जान दे दी। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे अरमान खां के साथ ससुराल में मारपीट की गई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

पिता के साथ एक ही पलंग पर सोया था युवक, फिर भी नहीं लगी भनक

गुना के गोकुल सिंह चक निवासी अरमान खां का शव उनके घर में सोमवार को सुबह 4 बजे फंदे से लटका हुआ मिला। हैरानी की बात यह है कि यह घटना तब हुई, जब अरमान अपने पिता शहजाद खां के साथ एक ही पलंग पर सो रहा था और पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी कि बेटा इतना बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बाप का आरोप, बहू ने अपने आशिक से शौहर को ससुराल में पिटवाया

अरमान के पिता शहजाद ने बताया कि उसकी पत्नी का बचपन में ही देहांत हो गया था। अरमान को उन्होंने अकेले पाला-पोसा और 10 साल पहले उसकी शादी कर दी। अरमान के दो छोटे बच्चे भी हैं। घटना से एक दिन पहले अरमान अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल गया था। शहजाद का कहना है कि ससुराल में अरमान के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की। वह किसी तरह बेटे को बचाकर घर ले आए और उसे समझाकर अपने साथ सुला लिया। शहजाद ने यह भी आरोप लगाया कि अरमान की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। मारपीट में अरमान की बीवी भी शामिल थी।

पुलिस ने शुरू की जांच 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंट पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के पिता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

ये भी पढ़ें…

सुहागरात में दुल्हन का कहर...दूल्हे को नशीला दूध पिला किया बेहोश, और फिर....

जड़ी बूटी लेकर जंगल से लौट रहे थे 31 लोग...अचानक आ गई भैंस..और चली गई 4 की जान

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी