ग्वालियर के बालिका गृह से फिल्मी अंदाज में भागी लड़की, BF आया और सोते रहे गार्ड

Published : Jul 21, 2024, 01:37 PM IST
balika griha

सार

ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर से 17 साल की एक नाबालिग लड़की को 6 नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में भगाया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां शहर के बालिका गृह से 17 साल की  नाबालिग लड़की को 6 बदमाश भगाकर ले गए। बताया जाता है कि इन लोगों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। ताकि उनका फेस किसी के सामने नहीं उजागर हो। आरोपियों ने इस वारदात को एकदम फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया है।

ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर का है मामला

दरअसल, यह मामला ग्वालियर के कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर का है। जहां शुक्रवार रात करीब 1 से 2 के बीच 6 नकाबपोश बदमाश कैम्पस में पीछे बनी 4 फीट ऊंची दीवार फांदकर एंट्री की थी। सबसे पहले उन्होंने गार्ड रूम में टेबल पर रखी चाबी खिड़की से डंडे के जरिए खींची। इसके बाद चैनल गेट का लॉक खोला। फिर बालिका गृह में आवाज लगाकर लड़की को बुलाया और साथ लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। महज 20 मिनट में नकाबपोश लड़की को भगा लेकर गए।

लड़की रात को भाग गई और गार्ड सोती रही

बता दें बदमाशों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान बालिका गृह में महिला गार्ड ड्यूटी पर थी। लेकिन वह गहरी नींद में सोती रही और उसे इस पूरी घटना की भनक तक नहीं, वह कैदी भागकर फरार हो गई, उसकी नींद तक नहीं खुली। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि बालिक गृह के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से इस घनटा को अंजाम दिया गया है।

लव-अफेयर में बालिका गृह से फरार हुई लड़की?

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसपी अखिलेश रेनवाल और सीएसपी अशोक जादौन कहना है कि लड़की इससे पहले भी दो बार अपने घर से भाग चुकी है। 7 जून को वह बालिका गृह आई हुई थी। उसने कोर्ट में पेशी के दौरान कह दिया था कि वह अपने माता-पिता के साथ घर में नहीं रहेगी। इसके बाद उसे बालिका गृह में रखा गया था। अधिकारियों का मानना है कि लड़की का किसी से अफेयर है, हो सकता है कि इस घटना और उसे भगाने में उसके प्रेमी का हाथ हो।

यह भी पढ़ें-ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 9 वीं छात्रा से 3 युवकों ने किया गैंगरेप

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert