मुरैना में रील के चक्कर में 11 साल के मासूम की मौत, देखते रह गए दोस्त

मुरैना में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था। जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिवार वाले परेशान है।

मध्य प्रदेश न्यूज। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में शनिवार को 11 साल के लड़के की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला लड़का करण परमार रोज की तरह अपने कुछ दोस्तों के साथ शाम में घर के पास मौजूद खाली प्लॉट में खेल रहा था। तभी उसे रील बनाने की सूझी। इसके लिए उसने पेड़ में एक फांसी का फंदा बनाया और उसे गर्दन से लपेट के खड़ा हो गया। कुछ देर बाद वो तड़पने लगा। हैरानी की बात ये है कि उसके बाकी के दोस्त पास ही खेल रहे थे। सभी को लगा की करण एक्टिंग कर रहा है। इस दौरान एक बच्चा उसकी वीडियो भी बना रहा था। लेकिन कुछ देर बाद बेसुध हो गया। ऐसा देखकर बाकी बच्चे डर के मारे घटनास्थल से भाग जाते हैं। वहीं वीडियो बनाने वाला लड़का भी मोबाइल छोड़कर एक-दो ग्यारह हो जाता है।

घटना के बारे में जैसे ही करन के परिवारों वालों को पता चला तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्चे को फंदे से उतारकर फौरन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अंबाह पुलिस अस्पताल पहुंची। बच्चे के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल को कब्जे में ले लिया, जिसमें पूरी घटना का वीडियो शूट किया गया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: ये कैसी मां....रीवा में प्रेमी के साथ संबंध बनाने अपने ही बेटे को मार डाला

बच्चे के मौत को लेकर हंगामा

पीड़ित के परिवार वालों ने बच्चे के मौत को लेकर कॉलोनी के ही बच्चे व कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगा दिया और हंगामा शुरू कर दिया। घटना पर अंबाह टीआई सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: टोंक में महिला को सांप ने काटा-मौत, एक दिन पहले ही वायरल हुआ था इसका रील

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना