ग्वालियर अस्पताल में लगी भीषण आग: कांग्रेस नेता की मौत, दहला देने वाला हादसा

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई और 7 मरीजों की हालत गंभीर है। हादसा एसी के कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ।

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). ग्वालियर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शहर के जयारोग्य अस्पताल में आग लग गई, यह आग हॉस्पिटल के (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में लगी। इस दौरान आईसीयू में भर्ती एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई है। जबकि 10 पेशेंट में से 7 की हालत गंभीर है। आनन-फानन में मरीजों को निकालकर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एसी का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ धमाका

Latest Videos

दरअसल, ग्यालियर में यह हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे के बाताया जा रहा है। जहां एसी का कम्प्रेसर पाइप फट गया और आग लग गई। ICU में आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और बाकी लोगों ने किसी तरह हॉस्पिटल में लगे फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से काबू पाया। इसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे रूमों में शिफ्ट किया गया।

मृतक शिवपुरी में कांग्रेस के जिला महामंत्री थे

बता दें कि इस हादसे में जिस पेशेंट की मौत हुई है उसकी पहचान 55 वर्षीय आजाद खान के रूप में हुई है। जो कि शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे। वह एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे,उनकी हालत गंभीर थी, इलाज के लिए उन्हें जयारोग्य अस्पताल लाया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे। उनके बेटे आबिद खान ने बताया कि पिता की जान अस्पताल में आग लगने के बाद उठे धुएं के दम घटुने से गई है।

चश्मदीद ने बताया कैसा था आग का मंजर

जिस वक्त जयारोग्य अस्पताल में आग लगी उस दौरान 45 मरीज भर्ती थे। जबकि10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। लेकिन अब हादसा होते ही सीरियस मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। वहीं अस्पताल में मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि जिस वक्त यह हदासा हुआ मैं वहीं था। पहले AC से धुआं निकला और फिर जोरदार धमाका हुआ, इसके बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग फॉल्स सीलिंग और एक बेड तक जा पहुंची।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री