
Madhya Pradesh News : क्या आप कभी सोच भी सकते हैं कि ग्वालियर राजघराने के महाराजा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया के विवाह को लेकर टेंशन होगी। लेकिन इन दिन सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे के विवाह को लेकर बात करते दिख रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में ग्वालियर जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का कार्ड और निमंत्रण देने के लिए सिंधिया को देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने उनके बच्चों के बारे में पूछा तो कुशवाह ने कहा कि साहब मेरे दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, यह तीसरी बच्ची का कार्ड लेकर आया हूं। तो इतना सुनते ही सिंधिया बोले-अनूप तू तो मुझे शर्मिंदा कर रहा है, अब तो मुझे भी टेंशन होने लगी है, क्योंकि हमारे युवराज महान आर्यमन भी 30 साल के हो गए हैं, उनकी भी जल्द शादी करनी पड़ेगी।
बता दें कि सिंधिया का यह लिहजा सिर्फ मजाक का था, लेकिन उनके बेटे और युवराज की रॉयल वेडिंग का पूरा ग्वालियर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कोई किस्मत वाली लड़की होगी जो उनकी प्रिंसेज बनेगी। 29 साल के महान आर्यमन अब अपने पिता और दादा की तरह राजनीति में कदम रख चुके हैं। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष हैं। युवराज ने दून इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन की याले यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।