ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों है बेटे महान आर्यमन की शादी की टेंशन?

Published : Nov 06, 2025, 06:42 PM IST
Jyotiraditya M. Scindia

सार

Gwalior News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 30 वर्षीय बेटे महान आर्यमन की शादी को लेकर टेंशन में हैं। उन्होंने ग्वालियर जिला पंचायत सदस्य के सामने यह बात कही। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला… 

Madhya Pradesh News : क्या आप कभी सोच भी सकते हैं कि ग्वालियर राजघराने के महाराजा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया के विवाह को लेकर टेंशन होगी। लेकिन इन दिन सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे के विवाह को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

सिंधिया बोले-मुझे शर्मिंदा नहीं करो…बेटे की शादी टेंशन हो रही है

दरअसल, हाल ही में ग्वालियर जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का कार्ड और निमंत्रण देने के लिए सिंधिया को देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने उनके बच्चों के बारे में पूछा तो कुशवाह ने कहा कि साहब मेरे दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, यह तीसरी बच्ची का कार्ड लेकर आया हूं। तो इतना सुनते ही सिंधिया बोले-अनूप तू तो मुझे शर्मिंदा कर रहा है, अब तो मुझे भी टेंशन होने लगी है, क्योंकि हमारे युवराज महान आर्यमन भी 30 साल के हो गए हैं, उनकी भी जल्द शादी करनी पड़ेगी।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं महान आर्यमन

बता दें कि सिंधिया का यह लिहजा सिर्फ मजाक का था, लेकिन उनके बेटे और युवराज की रॉयल वेडिंग का पूरा ग्वालियर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कोई किस्मत वाली लड़की होगी जो उनकी प्रिंसेज बनेगी। 29 साल के महान आर्यमन अब अपने पिता और दादा की तरह राजनीति में कदम रख चुके हैं। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष हैं। युवराज ने दून इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन की याले यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर