बेटी की सगाई से पहले पिता की मौत, महज 20 सेकेंड में घटी ग्वालियर में रुला देने वाली घटना

Published : Jul 16, 2025, 11:37 AM IST
Gwalior Road Accident 2025

सार

Gwalior Road Accident 2025: बेटी की सगाई से ठीक पहले सब्जी लेने निकले पिता को 20 सेकंड में एक नहीं, तीन ट्रकों ने कुचल डाला! ग्वालियर में देर रात हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं। पढ़ें पूरी सच्चाई इस दर्दनाक हादसे की।

Gwalior Father died before daughter engagement: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार देर रात एक पिता की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपनी बेटी की सगाई से ठीक एक दिन पहले सब्जी लेने घर से निकले थे। जनकगंज थाना क्षेत्र के रामद्वारा इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में 20 सेकंड के अंदर एक के बाद एक तीन ट्रकों ने उन्हें कुचल दिया।

देवेंद्र जाटव को एक नहीं, तीन-तीन ट्रक कुचलते चले गए 

जानकारी के मुताबिक, नवग्रह कॉलोनी निवासी देवेंद्र जाटव (45) सोमवार रात करीब 2 बजे मोहल्ले के बंद हो चुके होटलों के आगे सब्जी लेने निकले थे। जैसे ही वे सड़क किनारे चल रहे थे, तभी पहला ट्रक उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच, पीछे से आ रहे दूसरे और तीसरे ट्रक ने भी उन्हें कुचल डाला।

पैर कुचलते गए ट्रक, फिर भी दीपक की चल रही थीं सांसें 

पुलिस के अनुसार, पहले ट्रक ने उनके पैर कुचले, फिर दूसरे और तीसरे ट्रक ने उसी स्थान पर चढ़ते हुए शरीर को रौंद दिया। मौके पर पहुंचे छोटे भाई गजेंद्र ने देवेंद्र को तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई।

तीन बच्चों के पिता थे देवेंद्र, बेटी की सगाई से एक दिन पहले गई जान 

देवेंद्र जाटव की तीन संतानें थीं—दो बेटियां और एक बेटा। उनकी बड़ी बेटी की सगाई 15 जुलाई को तय थी और परिवार में तैयारियां ज़ोरों पर थीं। लेकिन नियति ने इन खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की अर्थी उठ गई।

परिवार में मातम, ग्वालियर प्रशासन मौन 

इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर भारी वाहन चालकों की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी पड़ी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाता है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

WEF 2026: मध्यप्रदेश में 24 घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की तैयारी, दावोस में अमारा राजा समूह से हुई अहम बैठक
World Economic Forum 2026: दावोस में मध्यप्रदेश-इज़राइल के बीच तकनीक और नवाचार सहयोग पर अहम चर्चा