Video: शिवलिंग के साथ महिलाओं ने रातों-रात कर दिया कांड, वजह जान चौंक गए लोग

Published : Aug 05, 2024, 03:01 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 03:07 PM IST
gwalior shivling

सार

अंधविश्वास के नाम पर देश में ऐसे कई काम कर दिए जाते हैं, जिसकी वजह से आस्था पर गहरी ठेस पहुंचती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में देखने को मिला, जहां कुछ महिलाओं ने शिवलिंग के साथ ही खिलवाड़ कर दिया।

ग्वालियर न्यूज। सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करने के लिए शिव मंदिर पहुंचे। हालांकि, तब लोगों की आंखें फटी-की फटी रह गई, जब उन्होंने देखा कि किसी ने ईंट और सीमेंट से शिवलिंग को चुनवा दिया है। आस-पास के इलाकों में तनाव फैल गया। घटना की खबर पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला की राजीव आवास में रहने वाली कृष्णा समेत 2 अन्य महिलाओं सविता अग्रवाल और विमला रजक ने मिलकर पूरा कांड किया है। इसमें आस्था को ठेस पहुंचाने के जुर्म में केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

 

 

पुलिस ने बताया-"45 वर्षीय आरोपी महिला कृष्णा का कहना है कि उसके सपने में शिव भगवान आए थे, उन्होंने आदेश दिया कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए ढक दिया जाए। इसलिए उन्होंने ईंट और सीमेंट की मदद से शिवलिंग को पूरी तरह से ढक दिया।" रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिलाओं को मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। वो अक्सर मंदिर में जाने से लोगों को मना भी करती है। हालांकि, पूरी कार्रवाई खत्म करने के बाद शिवलिंग को फिर से पहले की स्थिति में कर दिया गया। मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि वो अगले सोमवार को फिर से मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करेंगे। इसके लिए सारी जरूरी पूजा अर्चना की प्रक्रिया को पूरा करने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में अस्पताल के अंदर डॉक्टर ने किया कांड, वायरल हो गया वीडियो

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी