जीजाजी की बहन से हुआ Love, तो दोनों फैमिली बन गई जान की दुश्मन, SP बोले-हम तुम्हें बचाएंगे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक Love स्टोरी दो फैमिली के बीच फसाद की वजह बन गई है। लड़के को अपने जीजाजी की बहन से प्यार हुआ, तो दोनों ने भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों के परिवार को यह शादी नामंजूर है। 

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक Love स्टोरी दो फैमिली के बीच फसाद की वजह बन गई है। लड़के को अपने जीजाजी की बहन से प्यार हुआ, तो दोनों ने भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों के परिवार को यह शादी नामंजूर है। कपल को अब सबक सिखाने की धमकियां दी जा रही हैं। कपल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया है।

Latest Videos

ग्वालियर में एसपी आफिस पहुंची प्रेमिका प्रियंका जोशी ने बताया कि वो अपनी भाभी के भाई अभिषेक को पसंद करने लगी थी। जब इसकी भनक परिजनों को लगी, तो उन्होंने रोक-टोक शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने भागकर 22 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में जाकर हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेर ले लिए। जब शादी की खबर अभिषेक के परिजनों के पता चली, तो वे भड़क गए। वे दोनों को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि दोनों बालिग हैं और मर्जी से शादी की है।

एसपी आफिस पहुंचे कपल ने एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया से मुलाकात करके सुरक्षा मांगी। एएसपी दंडोतिया ने कहा कि उन्होंने कपल को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है।

उधर, गुजरात के राजकोट में एक शख्स ने अपनी मां के प्रेमी का मार डाला। 38 वर्षीय सलीम जुसब वणथरा ट्रक ड्राइवर था। वो 2017 में गंजीवाडा की रहने वाले अवेश की मां को भगाकर ले गया था। तभी से अवेश उससे नफरत करता था। उस मामले के बाद सलीम ने वणथरा आना बंद कर दिया था। वो कालावड और जामनगर में ही रहता था।

अवेश को पता चला था कि सलीम उसके इलाके से गुजरने वाला है। इसके बाद अवेश अयूब अपने दोस्त अरबाज रफीक और काका आबिद गनी को लेकर पहुंचा। तीनों ने सलीम को रोका और 12 बार चाकू से हमला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें

5 महीने से फोन पर 'फ्रेंड' से बात कर रही थी 2 बच्चों की मां, भड़के पति ने ये हाल कर दिया, बोला-वो उसका बॉयफ्रेंड है

7 साल की Love Story से मुकरा जब प्रेमी, तो प्रेमिका ऐसी भड़की कि मंडप में जाकर मचा दिया कोहराम, देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts