जीजाजी की बहन से हुआ Love, तो दोनों फैमिली बन गई जान की दुश्मन, SP बोले-हम तुम्हें बचाएंगे

Published : Apr 27, 2023, 06:36 AM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 06:38 AM IST
Gwalior unique love marriage

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक Love स्टोरी दो फैमिली के बीच फसाद की वजह बन गई है। लड़के को अपने जीजाजी की बहन से प्यार हुआ, तो दोनों ने भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों के परिवार को यह शादी नामंजूर है। 

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक Love स्टोरी दो फैमिली के बीच फसाद की वजह बन गई है। लड़के को अपने जीजाजी की बहन से प्यार हुआ, तो दोनों ने भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों के परिवार को यह शादी नामंजूर है। कपल को अब सबक सिखाने की धमकियां दी जा रही हैं। कपल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया है।

ग्वालियर में एसपी आफिस पहुंची प्रेमिका प्रियंका जोशी ने बताया कि वो अपनी भाभी के भाई अभिषेक को पसंद करने लगी थी। जब इसकी भनक परिजनों को लगी, तो उन्होंने रोक-टोक शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने भागकर 22 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में जाकर हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेर ले लिए। जब शादी की खबर अभिषेक के परिजनों के पता चली, तो वे भड़क गए। वे दोनों को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि दोनों बालिग हैं और मर्जी से शादी की है।

एसपी आफिस पहुंचे कपल ने एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया से मुलाकात करके सुरक्षा मांगी। एएसपी दंडोतिया ने कहा कि उन्होंने कपल को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है।

उधर, गुजरात के राजकोट में एक शख्स ने अपनी मां के प्रेमी का मार डाला। 38 वर्षीय सलीम जुसब वणथरा ट्रक ड्राइवर था। वो 2017 में गंजीवाडा की रहने वाले अवेश की मां को भगाकर ले गया था। तभी से अवेश उससे नफरत करता था। उस मामले के बाद सलीम ने वणथरा आना बंद कर दिया था। वो कालावड और जामनगर में ही रहता था।

अवेश को पता चला था कि सलीम उसके इलाके से गुजरने वाला है। इसके बाद अवेश अयूब अपने दोस्त अरबाज रफीक और काका आबिद गनी को लेकर पहुंचा। तीनों ने सलीम को रोका और 12 बार चाकू से हमला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें

5 महीने से फोन पर 'फ्रेंड' से बात कर रही थी 2 बच्चों की मां, भड़के पति ने ये हाल कर दिया, बोला-वो उसका बॉयफ्रेंड है

7 साल की Love Story से मुकरा जब प्रेमी, तो प्रेमिका ऐसी भड़की कि मंडप में जाकर मचा दिया कोहराम, देखें Photos

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले