होली की मस्ती में लोग सब भूल जाते हैं। कभी-कभी ये मस्ती भारी पड़ जाती है। राजस्थान के पुष्कर में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां विदेशी और राजनेता होली के जश्न में स्टेज पर डांस कर रहे थे। तभी मंच टूट गया और सभी नीचे जा गिरे। हालांकि इसमें कोई चोटिल नहीं है।
अजमेर. पूरा राजस्थान कल सुबह से शाम तक होली के जश्न में डूबा रहा। कहीं फिरंगी होली खेलने के लिए राजस्थान आए तो कहीं राजस्थान में ही कपड़ा फाड़ होली खेली गई। इसी बीच राजस्थान में सबसे फेमस माने जाने वाली पुष्कर में भी होली का आयोजन हुआ। इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी शामिल होने के लिए गए।
एक गलती पढ़ सकती थी भारी
राजस्थानी गानों पर लोगों को नाचते देख चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी डांस करना शुरू कर दिया। अब जब सरकार का कोई नेता स्टेज पर चढ़े और जनता उसके पीछे ना आए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। राठौड़ के स्टेज पर चढ़ते ही वहां मौजूद अन्य लोग भी उनके साथ स्टेज पर चढ़ गए। जिन्होंने ढोल बजाने वालों को भी ऊपर बुला लिया।
स्टेज पर चढ़े तो गिर गया मंच
जैसे ही ढोल बजाने वाले स्टेज पर चढ़े तो अचानक स्टेज से नीचे की तरफ गिर गया। ऐसे में मंच पर मौजूद धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य लोग नीचे की तरफ गिर गए। हालांकि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। वही धर्मेंद्र राठौड़ पूरी तरह से स्वस्थ है। बताया जा रहा है कि स्टेज पर भीड़ का दबाव ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो एसपी चुनाराम जाट भी खुद मौके पर पहुंचे। हालांकि इस घटना के बाद धर्मेंद्र राठौड़ मजाकिया मूड में नजर आए और भीड़ के बीच ही लोगों के साथ डांस करने लग गए।