गुना से सिरसी जा रही बस पलटी, जर्जर बस का टायर फटने से हुआ भीषण सड़क हादसा

मध्यप्रदेश के गुना में बीते दिनों हुए एक सड़क हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए थे। लेकिन इस हादसे के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को फिर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

subodh kumar | Published : Jan 5, 2024 10:52 AM IST

गुना. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को गुना से सिरसी जा रही एक यात्रियों से भरी बस पलटने के कारण हादसा हो गया। बस सड़क किनारे खाई रूपी खेत में जाकर गिरी। जिससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बस जब गुना से यात्रियों को भरकर सिरसी की तरफ जा रही थी। तभी हादसा हुआ है। म्याना क्षेत्र में नानीपुरा गांव के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने का मुख्य कारण बस का टायर फटना था, टायर फटते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में दहशत मच गई। उनकी चीख पुकार सुनकर रास्ते से निकलकर जा रहे लोग मदद के लिए आगे आए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

जिंदा जल गए थे 13 लोग

आपको बतादें कि गुना जिले में हालही सड़क हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। सीएम तक ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर अफसरों को हटा दिया था। वहीं घायलों को 50 50 हजार और मृतकों के परिजनों को 4 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में आरटीओ से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक ने सघन जांच अभियान चलाया और जर्जर वाहनों पर कार्रवाई की। लेकिन इतना सब होने के बाद फिर गुना में वैसे ही हादसे हो रहे हैं।

 

Share this article
click me!