ग्वालियर में शॉकिंग सुसाइड: युवक ने बस के अंदर फांसी लगाकर लगाया मौत को गले

Published : Jan 04, 2024, 06:07 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 06:08 PM IST
gwalior news

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने बस के अंदर सुसाइड कर लिया। पुलिस पहुंची तो युवक का शव बस की छत पर बने फंदे से लटक रहा था। वहीं मृतक के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। 

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). ग्वालियर शहर से शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने बस के अंदर सुसाइड कर लिया। वहीं मृतक के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटा सुसाइड नहीं कर सकता, बल्कि उसको प्लानिंग के तहत मारा गया है। पुलिस ने मौके पर पहले शव कब्जे में लिया, इसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की।

एक महीने से बंद खड़ी बस में लगाई फांसी

दरअसल, यह मामला ग्वालियर के मुरार पुलिस थाने इलाके का है। जहां पटेल मैरिज हॉल के सामने पिछले एक महीने से बस खड़ी थी, इसी बंद बस के अंदर निखिल यादव ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक मूल रूप से बड़ागांव का रहने वाला था। वहीं उसके पिता का कहना है कि बेटे का किसी ने शराब पिलाकर मर्डर किया है।

क्या मौत के लिए घर से गायब हुआ था युवक

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आ है कि बड़ागांव निवासी निखिल यादव घर से गायब था। परिवार के लोगों ने उसे काफी खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। जब वो उसे तलाशते हुए बस के पास पहुंचे तो उसके अंदर निखिल का शव लटकता हुआ मिला। पुलिस युवक की मौत को लेकर कई एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार है, जिससे पता लग जाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। क्योंकि मृतक के पिता का आरोप है कि निखिल को शराब पिलाकर मारा है। फिर आत्महत्या दिखाने के लिए उसकी लाश को बस में लटकाया गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी