
how much raja raghuvanshi earn monthly Income : 11 मई को सोनम के साथ शादी करने के बाद राजा रघुवंशी बहुत खुश था, वह अपने परिवार का लाडला और कमाऊ पूत था। उसने अपनी नई जिंदगी की प्लानिंग भी कर ली थी। सोनम संग पूरी जिदंगी जीने के लिए तैयार था। उसकी अच्छी खासी कमाई भी होती थी, इसलिए उसे पैसों की तो कोई परेशानी थी ही नहीं। लेकिन क्या किसी ने सोचा था कि उसकी इस प्यारी से जिंदगी को उसकी ही जीवनसंगिनी खत्म कर देगी। आइए जानते हैं आखिर राजा की कितनी होती थी कमाई...
राजा रघुवंशी का इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबार था। जिसमें उसे अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी। शादी भी उसने बड़ी धूमधाम से की थी। वह इंदौर ही नहीं दूसरे राज्यों में भी अपने ट्रांसपोर्ट कारोबार के जरिए लोगों का सामान एक जगह से दसूरी जगह पहुंचाने का काम करता था। जिसके बदले उसे काफी पैसा मिलता था। राजा का घर और उसकी लाइफ स्टाइल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजा की आमदानी अच्छी हो रही थी। लेकिन एक फिगर नहीं पता है कि आखिर वह हर महीने कितने पैसे कमाता था। राजा के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि राजा के परिवार को किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। वह लाखों में कमाई करता था।
सोनम के बारे में कई तरह की खबरें मीडिया में चल रही हैं। खबर तो यह भी है कि सोनम की नजर राजा को मारने के बाद उसकी प्रॉपर्टी पर भी थी। परिवार को यकीन देती की राजा नहीं तो क्या मैं तो आपकी बहू अभी जिंदा हूं। इतना ही नहीं राजा का परिवार भी सोनम को बहू नहीं, बल्कि बेटी मानता था। लेकिन कुछ प्लान और बना पाती इससे पहले उसका सारा राजा सामने आ गया। यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार के बाद तो सब क्लियर हो गया कि सोनम ने ही राजा की हत्या अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर की है।
सोनम की खुशी के लिए राजा ने एक बार में ही हनीमून के लिए हां कर दी थी। जबकि राजा से सोनम ने शिलांग जाने के लिए कोई प्लान तक नहीं बनाया था।सारी प्लानिंग पत्नी ने मायके जाकर बनाया था, राजा को तो सिर्फ फोन पर बताया कि हम लोग हनीमून मनाने के लिए बाहर जा रहे हैं। यह ट्रिप एक सप्ताह की रहेगी, मैंने टिकट करा लिया है, बस तुम अपना सामाना और कुछ कैश, सोने की चैन बैगरा लेकर आ जाना...20 मई को हमारी फ्लाइट है। राजा खुशी-खुशी तैयार हो गया। एक सवाल भी नहीं किया। क्योंकि वह सोनम को खुश देखना चाहता था। लेकिन उसे यह पता नहीं था जिसे वह हैप्पी कर रहा है, वही उसका मर्डर करने वाली है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।