
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पत्नी अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच गई है। पति पत्नी के बीच विवाद भी किसी बड़ी बात को लेकर नहीं है। बल्कि सिर्फ इतनी सी बात है कि उसने अपनी पत्नी की जगह अपने घरवालों को अहमियत दे दी। बस इस बात से खफा बीवी अब तलाक लेने की बात पर अड़ गई है।
हनीमून पर नहीं ले गया गोवा
राजधानी भोपाल की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि भोपाल में एक महिला ने फैमिली कोर्ट में तलाक का आवेदन दिया है। वह अपने पति से तलाक चाहती है। क्योंकि वह उसकी बात नहीं सुनता है और घरवालों की हर इच्छा पूरी करता है। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए विदेश जाना चाहती थी। लेकिन उसके पति ने जैसे तैसे करके गोवा जाने की हां की थी। हालांकि उसका पति आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता है। इस कारण आर्थिक रूप से सक्षम भी है। लेकिन अपनी पत्नी को गोवा नहीं ले गया इस कारण वह उससे तलाक चाहती है।
अयोध्या और वाराणसी ले गया पति
महिला ने बताया कि उसका पति हनीमून पर उसे गोवा नहीं ले गया बल्कि अपनी मां के साथ अयोध्या और वाराणसी लेकर गया। पत्नी उनके साथ अयोध्या और वाराणसी होकर आ गई। लेकिन आने के बाद जब उसने कहा कि गोवा का क्या हुआ, तो दोनों बीच विवाद हो गया। इसके बाद महिला अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।