
दतिया. एमपी के दतिया जिले के निवासी दो युवक जेईई और आईआईटी की तैयारी करना चाहते थे। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इस कारण उन्होंने पैसों का इंतजाम करने के लिए किडनैपिंग का प्लान बना लिया। वे बाइक पर सवार होकर एक बिजनेस मैन की बेटी का अपहरण करने स्कूल पहुंच गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर वहां बच्ची का चाचा पहुंच गया।
स्टूडेंट्स ने किया ये कांड
स्टूडेंट जिस बच्ची को किडनैप करने गए थे। वह बच्ची एक नामी कपड़ा व्यापारी की बेटी थी। आरोपी कपड़ा व्यापारी से फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए लेने के चक्कर में थे। ताकि वे जेईई और आईआईटी की तैयारी कर सकें। लेकिन जैसे वे बच्ची को किडनैप करने वाले थे, मौके पर उसका चाचा आ गया। उसने दोनों युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा भाग गए।
सीसीटीवी से खुला राज
इस घटना की जानकारी चाचा ने स्कूल स्टॉफ को दी और स्कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया, जिसमें दोनों आरोपी पहचान में आ गए। सीसीटीवी कैमरे से उनकी बाइक का नंबर भी पकड़ में आ गया था। जिससे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हैदराबाद ले जाने का था प्लान
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे बच्ची का अपहरण कर उसे हैदराबाद ले जाने वाले थे। लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हो पाई। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : कार के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, बोनट खोलते ही कांप गया कोटा का युवक
अमीर बनने अपना रहे शार्टकट
आजकल पढ़े लिखे युवा भी जल्दी अमीर बनने या किसी कमी को पूरा करने के लिए गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं। ऐसे में अगर उन्हें सही समय पर ही रोक दिया जाए तो निश्चित ही वे अपराध के दलदल में फंसने से बच जाते हैं। इसलिए आप अपने बच्चों को भी अलर्ट करें कि अगर कोई भी उन्हें कहीं ले जाने या चलने की जिद करता है तो उसकी बात नहीं सुनें, कोई अंजान व्यक्ति उन्हें किसी भी तरह से परेशान कर रहा है तो तुरंत उसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दें, ताकि वे किसी भी विपरित परिस्थति से बच सकें।
यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।