सार
राजस्थान के कोटा में एक शख्स अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी अजीब सी अवाजें आने लगी। तो उसने कार साइड में खड़ी कर बोनट खुलवाया तो देखकर दंग रह गया। कार के अंदर कोबारा सांप फन फैलाए बैठा था।
कोटा. बारिश के मौसम में आप अपनी कार, स्कूटर या अन्य वाहन में सवार होने से पहले कन्फर्म कर लें कि कहीं उसमें कोई सांप, बिच्छू या अन्य कोई जहरीला जीव जंतु तो नहीं बैठा है। क्योंकि राजस्थान में हाल ही ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कार, स्कूटर और अन्य वाहनों के अंदर से कोबरा सांप निकले हैं। ये तो अच्छा हुआ कि तुरंत वे गाड़ी से बाहर निकल आए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बारिश के मौसम में रहें अलर्ट
बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव जंतुओं का प्रकोप बढ़ गया है। क्योंकि जमीन अंदर पानी भर जाने के कारण वे बिलों से बाहर निकलकर यहां वहां सुरक्षित स्थान पर जाने के चक्कर में रहते हैं। इस कारण कई बार उनके काटने से हादसा भी हो जाता है। इसलिए आप भी घर बारिश के मौसम में अलर्ट रहें। क्योंकि घर, आंगन, गाड़ी या अन्य किसी भी स्थान पर आपको जहरीले जीव जंतु नजर आ सकते हैं।
स्कूटर के अंदर था कोबरा
कुछ दिन पहले राजधानी जयपुर में स्कूटर के अंदर बैठा हुआ कोबरा सांप निकाला गया था। स्कूटर के कुछ पार्ट्स को काटा गया था। अब कोटा जिले से इस तरह का मामला सामने आया है। कोटा में एक शख्स की कार में कोबरा सांप घुस गया। कार स्टार्ट करने के बाद जब इंजन के नजदीक से कुछ आवाज आने लगी तो ड्राइवर नीचे उतरा जैसे ही अगला हिस्सा खोल वहां कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ था।
कार में बैठता की दिखा सांप
दरअसल कोटा के नया गांव क्षेत्र में रहने वाले पंकज वैष्णव के साथ यह घटना घटित हुई है। पंकज अपनी i20 कार से कहीं जाने वाले थे, जैसे ही अंदर बैठे और स्टेरिंग संभाला हाथ के नजदीक कोबरा सांप बैठा हुआ दिखाई दिया। पंकज तुरंत कार से बाहर निकले और कार को लॉक कर दिया। उसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया, गोविंद ने कार खोलकर सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सांप लापता हो गया।
यह भी पढ़ें : गांव में सड़क बनाने को लेकर एक भौजी ने लगाई PM मोदी से गुहार, बोली- कलेक्टर-विधायक, सांसद कोई नहीं सुनता, Video Viral
बोनट खोलते ही दिखा कोबारा
पंकज और स्नेक कैचर को लगा कि सांप वहां से चला गया है। उसके बाद पंकज ने कार स्टार्ट की और अपने काम से निकल गए। कुछ दूरी पर जाकर कार के बोनट के नीचे से फिर अजीब आवाज आने लगी। पंकज ने नजदीकी श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन में ले जाकर अपनी कार रोक दी। उसके बाद गोविंद शर्मा को फिर से बुलाया गया। गोविंद ने कार का बोनट खोला तो वहां पर 5 फीट लंबा कोबरा बैठा हुआ था। उसे रेस्क्यू करने में करीब 2 घंटे का समय लगा। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार