BSF ट्रेनिंग सेंटर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई दो लेडी कांस्टेबल, कहीं वही मामला तो नहीं...

BSF ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर से दो लेडी कांस्टेबल रहस्यमयी तरीके से गायब हुए करीब एक माह बीत गया है। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला है। इस मामले में अब एसटीएफ ने केस दर्ज कर पश्चिम बंगाल में दबिश देने का फैसला लिया है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ग्वालियर. बीसीएफ टेकनपुर से दो खूबसूरत महिला कांस्टेबल करीब 29 दिन पहले अचानक गायब हो गई थी। दोनों महिलाएं गहरी दोस्त थीं। दोनों को टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर से गायब होने के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी साथ साथ देखा गया। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि वे जहां भी गई दोनों साथ साथ हैं। इस कारण अब एसआईटी दोनों को तलाश करने के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाली है।

आंकाक्षा और शाहना खातून दोनों गायब

Latest Videos

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली शाहना खातून और जबलपुर की रहने वाली आंकक्षा निखर दोनों एक साथ गायब हुई हैं। इन दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर में हुई थी। इस मामले में आंकाक्षा की मां उर्मिला निखर ने अपनी बेटी गायब होने पर शाहाना खातुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दोनों में थी दोस्ती

आकांक्षा और शाहाना खातुन में गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ गायब हुई हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया हो और वे एक साथ रहने के लिए कहीं दूर चली गई हों। क्योंकि आजकल कई केस ऐसे सुनने में आ रहे हैं। जिसमें लड़की को लड़की से प्यार हो गया होता है। हालही इंदौर में भी एक ऐसा ही केस हुआ था। जिसमें एक 27 साल की लड़की को अपनी ही भाभी से प्यार था। हालांकि आकांक्षा और शाहाना के विषय में अभी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है कि वे कहां और किस कारण से गायब हुई हैं। हालांकि ये तो तय है कि वे दोनों पूरी प्लानिंग से ही गायब हुई हैं।

यह भी पढ़ें : कार के अंदर से आ रही थी अजीब आवाज, बोनट खोलते ही कांप गया कोटा का युवक

मुर्शिदाबाद में मिली आखिरी लोकेशन

फिलहाल पुलिस दोनों लेडी कांस्टेबल को लोकेशन के आधार पर तलाश रही है। दोनों ट्रेनर की आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मिली थी। इस मामले में ये भी जानकारी सामने आई है कि दोनों लड़कियों ने टेकनपुर से गायब होने से पहले मोबाइल से अपना डाटा भी डिलीट कर दिया था। ऐसे में बीएसफ की इंटेलिजेंस टीम भी उन्हें तलाशने में एक्टिव हो गई है। अब जल्द ही एसटीएफ की टीम भी पश्चिम बंगाल जाकर शाहाना के घर दबिश देने वाली है।

यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम को भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, वजह जानकर हैरान रह गए पं. धीरेंद्र शास्त्री

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules