'मैं पंकज के बिना नहीं रह सकती', पढ़ें वो सुसाइड नोट जिसने पुलिस को भी हिला दिया

Published : Apr 14, 2025, 12:16 PM ISTUpdated : Apr 14, 2025, 04:35 PM IST
Aerodrome Indore suicide

सार

MP के इंदौर जिले में एरोड्रम इलाके में 19 वर्षीय युवती ने प्रेमी की शादी से आहत होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा, 'पंकज के बिना नहीं रह सकती।' पुलिस जांच में जुटी।

MP crime news: "मैं पंकज के बिना नहीं रह सकती। उसकी शादी ही मेरी मौत की वजह है।" ये उस लड़की का सुसाइड नोट है, जिसने इस स्थिति में पहुंचने से पहले एक हसीन सपने बुने थे, अपने सपनों के राजकुमार के साथ पूरी जिंदगी बिताने की ठानी थी, उसे क्या पता था कि उसके युवा मन में जो संकल्प बना है, वो सिर्फ छलावा है, असलियत में तो यह उसके लिए मौत का कारण बन जाएगा, और आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब हमसफर की बेवफाई से आहत युवती ने सुसाइड की राह चुन ली। 

प्रमी की शादी कहीं और तय होने से थी आहत

दिल को झकझोर देने वाली ये खबर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से है। यहां के एरोड्रम इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय हर्षिता प्रजापति ने अपने प्रेमी की शादी की सूचना मिलते ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार शाम की है, जब हर्षिता का शव उसके कमरे में लटका हुआ मिला।

सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द और लटक गई फांसी पर

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें हर्षिता ने साफ लिखा है कि वह पंकज से बहुत प्यार करती थी और उसके बिना जी नहीं सकती। दो दिन बाद पंकज की शादी होनी थी, जिसकी खबर मिलते ही वह मानसिक रूप से टूट गई।

परिवार का बयान – "शादी से किया था इनकार"

हर्षिता के परिवार के अनुसार, उसका पंकज नामक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब शादी की बात आई तो पंकज ने इनकार कर दिया। इससे आहत होकर हर्षिता ने यह कदम उठाया। युवती एक निजी कार्यालय में कार्यरत थी और उसका परिवार आर्थिक रूप से सामान्य स्थिति में है। उसके पिता ई-रिक्शा चालक हैं और परिवार में माता-पिता के साथ एक बड़ा भाई भी है।

इंदौर पुलिस जांच में जुटी, सच्चाई की तलाश जारी

इंदौर पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पंकज से भी पूछताछ की जाएगी ताकि आत्महत्या की असल वजह और रिश्ते की हकीकत सामने आ सके।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी