मेकअप आर्टिस्ट ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर खुद पहुंच गई थाने, स्टोरी सुन पुलिस भी रह गई दंग

Published : Feb 26, 2025, 01:21 PM ISTUpdated : Feb 26, 2025, 01:28 PM IST
Indore Crime news

सार

इंदौर के भंवरकुआं में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। पढ़ें पूरी खबर।

Indore News: इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी और वारदात के बाद सीधे थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इंदौर में एक सप्ताह पहले साथ रहने आए थे दोनों

इंदौर पुलिस के मुताबिक, यह वारदात पिपल्याराव इलाके में हुई। यहां 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया (निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती) अपने प्रेमी 22 वर्षीय संस्कार पटोलिया (निवासी सागर) के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी। संस्कार पटोलिया 23 वर्षीय रेपिडो बाइक संचालक था। मंगलवार देर शाम कृष्णा खुद भंवरकुआं थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संस्कार का शव पड़ा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें… मां-बाप ने छोड़ा, लेकिन किस्मत ने बदला खेल! बागेश्वर धाम में बेटियों के सपने हुए साकार!

 

 

घर जाने की जिद पर हुआ झगड़ा, दुपट्टे से घोंटा गला!

पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया। इसी बीच दोनों के बीच झूमाझटकी हुई और आत्मरक्षा में कृष्णा ने उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दिए गए बयान में कृष्णा ने बताया कि उसने अपने लिव इन पार्टनर को इसलिए मारा, क्योंकि उसके उसकी सहेलियों के साथ संबंध थे। इस बात से नाराज होकर वह पार्टनर से संबंध खत्म करके जाना चाहती थी लेकिन वह उसे जाने नहीं दे रहा था।

संस्कार था नशे का आदी, दोस्तों से हो रही पूछताछ

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि संस्कार नशे का आदी था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को सागर में दे दी गई है। पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

संस्कार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस वारदात से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है और कृष्णा के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें… लहंगा लेने जा रही मेडिकल छात्रा अचानक गिरी तो फिर उठी ही नहीं, डॉक्टर भी हैरान!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं