
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऑटो एक्सपो के अवलोकन के पश्चात शाम को दूसरे चरण में निवेशकों से वन टू वन भेंट की। इस क्रम में सबसे पहले एमपिन एनर्जी लिमिटेड के पिनाकी भट्टाचार्य ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से श्री यागी कोजी काउंसलेट जनरल ऑफ जापान ने भेंट की। इस अवसर पर भारत और जापान के बीच परस्पर सहयोग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाल ही में की गई, अपनी जापान यात्रा को सुखद बताया। व्यवसाय के क्षेत्र में और जापान की तकनीक के उपयोग का लाभ लेने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री कोजी से विचार-विमर्श किया । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत और जापान में मध्य, व्यापार और उद्योग क्षेत्र में दो पक्षीय सहयोग में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण योगदान देगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से थोलोन के सीईओ अविनाश वशिष्ठ ने भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से टेलीपरफॉर्मेंस हैदराबाद के एम डी अफजल खान और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आशीष जौहरी ने भेंट कर निवेश से संबंधित प्रस्ताव पेश किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से डी सी टी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनीश नाथानी ने भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से फिल्म मेकर भारत भूषण ने भी अपने साथियों के साथ मुलाकात की।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।