मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें बाइक सवार दो बदमाश एक लड़की का मोबाइल लूटने के लिए उसे घसीटते हुए ले गए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल है।
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें बाइक सवार दो बदमाश एक लड़की का मोबाइल लूटने के लिए उसे घसीटते हुए ले गए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे का है। यह वो जगह है, जिसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। इंदौर में लूट की घटनाएं लगतार बढ़ने से पुलिस की चौकसी पर सवाल उठने लगे हैं।
इंदौर में मोबाइल स्नेचिंग का शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज
लड़की से मोबाइल छीनने की घटना का वीडियो वायरल होते ही इंदौर क्राइम ब्रांच एक्टिव हुई और बदमाशों के लिए छापामार कार्रवाई शुरू की। कुछ घंटों बाद ही दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवती अपने मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। बाइक सवार बदमाशों ने पहले बाइक की स्पीड धीमी की, फिर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस छीना-छपटी में युवती घिसटते हुए चली गई और फिर सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान वहां से लोग निकलते रहे, पर मदद नहीं की।
इस घटना ने इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया है। एक बदमाश नाबालिग है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही तुकोगंज पुलिस थाना है।
इंदौर राजेंद्र नगर पुलिस ने लुटेरे पकड़े
एक अन्य घटना में राजेंद्र नगर पुलिस ने महिला से पर्स और मोबाइल लूटने वाले बदमाश को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार, कल्पना उपाध्याय अपने बेटे अमितेष नगर गुरुद्वारे से दर्शन करके लौट रही थीं, तभी पीछे से बाइक पर आया बदमाश उनका पर्स-मोबाइल छीनकर भाग गया था। बदमाश को पकड़ने पुलिस टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि 3-4 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी शाहरुख पिता युसूफ शाह(21) को पकड़ लिया। पुलिस लुटेरों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें