इंदौर देवास नई रेल लाइन के ट्रायल रन में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 छात्राओं की मौत

इंदौर और देवास के बिछी नई रेल लाइन के ट्रायल रन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। ट्रेक पर चल रही दो छात्राओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं एक छात्रा बाल बाल बच गई है।

इंदौर. इंदौर देवास के बीच तैयार हुए नए ट्रेक पर पिछले कई दिनों से ट्रेनों की आवाजाही बंद थी। इस कारण इस ट्रेक से लोग बेखौफ होकर आवाजाही करने लगे थे। ऐसे में कोचिंग से घर लौट रही तीन छात्राएं भी इसी ट्रेक से निकल रही थी। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ऐसे में एक छात्रा फटाफट ट्रेक से नीचे कूद गई। जबकि दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गई।

आज होगा अंतिम संस्कार

Latest Videos

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत आती है। यहां कक्षा दसवीं में पढ़ रही छात्राएं कोचिंग से पढ़ाई कर लौट रही थी। तभी हादसा हो गया। हादसे में मृत बालिकाओं का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं गुरुवार को दोनों बालिकाओं का पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

यहां हुआ हादसा

दुर्घटना सैटेलाइट जंक्शन टाउनशिप के पास हुई है। यहां से तीनों छात्राएं कोचिंग क्लास से पढ़कर शाम के समय घर लौट रही थी। उन्हें नहीं पता था कि अचानक कोई ट्रेन आ जाएगी। ऐसे में राधिका, बबली और साधना तीनों बिंदास ट्रेक पर चलते हुए घर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक ट्रेक के ट्रायल के लिए निकली ट्रेन आ गई। जिसे देखकर साधना तुरंत ट्रेक से बाहर निकल गई। लेकिन जब तक बबली और राधिका ​देखती वे ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई।

हादसे से शोक की लहर

दोनों छात्राएं पढ़ने लिखने में होनहार थी। ऐसे में अचानक उनकी इस तरह मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। वहीं इस मामले में विधायक व मंंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस घटना से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया है। जिसके चलते रतलाम मंडल के डीआरएम को उक्त घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस कारण हुआ हादसा, आप भी रहें सावधान

दरअसल जिस ट्रेक पर काम चल रहा था। उस ट्रेक पर पिछले कई दिनों से कोई काम नहीं हो रहा था। उस ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही भी बंद थी। इस कारण उस ट्रेक का लोग आवाजाही में भी इस्तेमाल करने लगे थे। ऐसे में जनता को ट्रायल रन की जानकारी नहीं थी, इस कारण वे बेखौफ होकर ट्रेक से आवाजाही कर रहे थे। लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें, चाहे रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आ रही हो या नहीं, उसका काम बंद हो या चालू, आप कभी भी ट्रेक क्रास नहीं करें उस पर से आवाजाही भी नहीं करें। ताकि आप किसी भी हालात में किसी घटना के शिकार नहीं होंगे और सुरक्षित रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में छा रहा घना कोहरा, दिखाई नहीं देने से हो रहे एक्सीडेंट, दो दिन में 8 की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम