इसे रोको..नहीं तो फ्रिज में मिलेगी बेटी: जानें तेलंगाना MLA ने क्यों कही ये बात?

इंदौर की युवती और जबलपुर के युवक की शादी के खिलाफ हिंदू संगठन और तेलंगाना विधायक टी राजा ने विरोध जताया है। विवाह को रोकने की अपील की गई है, जबकि युवती के परिवार ने युवती के अपहरण का आरोप लगाया है और शादी को रोकने की मांग की है। जानें पूरा प्रकरण।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर और जबलपुर के बीच एक इंटरफेथ शादी को लेकर विवाद छिड़ गया है। जबलपुर के युवक और इंदौर की युवती ने 12 नवंबर 2024 को शादी करने के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है, लेकिन हिंदू संगठनों और तेलंगाना के विधायक टी राजा ने इस शादी को रोकने की अपील की है।

इंदौर युवती का जबलपुर के युवक से शादी को लेकर विवाद बढ़ा

Latest Videos

इंदौर की रहने वाली0 27 वर्षीय युवती का जबलपुर के 29 वर्षीय युवक हसनैन से अफेयर चल रहा था। इस बीच इस प्रेम विवाह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ये प्रेमी युगल एक टेलिकॉम कंपनी में साथ ही काम करते हैं और 3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि, इस शादी को लेकर युवती के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है और उन्होंने शादी को रोकने की मांग की है।

15 अक्टूबर को मोबाइल बंद, 16 अक्टूबर को मिला पत्र

युवती के परिजनों के अनुसार 15 अक्टूबर को युवती का मोबाइल अचानक बंद हो गया था और अगले दिन 16 अक्टूबर को एक पत्र मिला। जिसमें बताया गया कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस पत्र को प्राप्त करने के बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवक के पिता ने कहा: 'बेटा जबलपुर में है, लेकिन कहां? हमें नहीं पता'

शनिवार को जबलपुर पुलिस ने हसनैन के पिता इरफान अंसारी को थाने बुलाया, जिन्होंने पहले तो कहा कि आधे घंटे में युवक-युवती थाने में होंगे, लेकिन दो घंटे के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। जब पुलिस ने दोबारा संपर्क किया, तो हसनैन के पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

विरोध में उतरे हिंदू संगठन और विधायक टी राजा

विधायक टी राजा, जो हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं, ने एक वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदू संगठनों से अपील की कि वे इस शादी को हर हाल में रोकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह शादी हुई, तो युवती "फ्रिज में कटी" मिलेगी। उनके इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है।

परिवार का आरोप: युवती का अपहरण हुआ?

युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को हसनैन अंसारी नामक युवक ने बहला-फुसलाकर प्रभाव में लिया है और उसे जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को युवती का परिवार इंदौर से जबलपुर पहुंचा और सिहोरा थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि युवती एक हफ्ते से लापता है और उसका मोबाइल 15 अक्टूबर को बंद हो गया था।

शादी के विरोध में जबलपुर प्रशासन का कदम

इस शादी से पहले जबलपुर अपर कलेक्टर ने विवाह अधिकारी के रूप में युवक-युवती के परिवार को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्हें 12 नवंबर तक अदालत में आपत्ति दर्ज करने का अधिकार दिया गया है। यह कदम इस शादी को लेकर बढ़ते विरोध के बीच उठाया गया है।

हिंदू सेवा परिषद ने कहा शादी कानूनन मान्य नहीं

हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के की शादी मान्य नहीं है। उन्होंने इसे "शून्य" करार दिया और इसे अदालत में चुनौती देने की योजना बनाई है।

युवती के पिता की अपील: 'शादी को रोका जाए, धर्मांतरण की आशंका'

युवती के पिता ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना से अपील की है कि इस शादी को रोका जाए। उनका आरोप है कि हसनैन ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर प्रभाव में लिया है और जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहा है। युवती के पिता ने इस मामले को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कलेक्टर से इस विवाह को रुकवाने की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें...

हाईकोर्ट का सख्त फैसला: TI समेत 6 पुलिसवालों पर FIR, तबादला 900Km दूर, वर्ना...

इतनी सी सैलरी...लेकिन बना ली 90 करोड़ की संपत्ति, सोना-डायमंड से लग्जरी कारें तक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts