Indore metro station names: इंदौर की धरती पर आज इतिहास रचा गया। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश की पहली मेट्रो रेल इंदौर में शुरू हो गई। कभी जिन सड़कों पर गड्ढे और मेट्रो निर्माण की वजह से यातायात बाधित रहता था, आज उन्हीं पिलरों पर तेज़ रफ्तार मेट्रो दौड़ती नजर आई।
लंबे समय से जिसका इंतजार था, वह घड़ी आखिरकार आ गई। इंदौर अब मेट्रो शहर की श्रेणी में शामिल हो गया है और यह गौरव का क्षण पूरे शहर के लिए ऐतिहासिक बन गया है।
मंत्री की पहल पर मेट्रो स्टेशन के नामों को अंतिम समय में बदला गया, जिसे शहरवासियों ने खुले दिल से सराहा। नए नामों में नारी सशक्तिकरण और ऐतिहासिक विरासत की झलक दिखाई देती है।
इन नामों ने स्टेशन को सिर्फ एक स्थान नहीं, बल्कि एक विचार और प्रेरणा स्थल में बदल दिया है।
फिलहाल मेट्रो सेवा सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर क्षेत्र में शुरू की गई है, लेकिन आने वाले छह महीनों में यह रेडिसन होटल तक पहुंच जाएगी। इसके बाद रोजाना सैकड़ों यात्री मेट्रो का इंतजार करते नजर आएंगे। इस बदलाव के साथ ही इंदौर की लाइफलाइन बनने जा रही है यलो लाइन मेट्रो, जो भविष्य में दिल्ली और मुंबई की मेट्रो सेवा की तर्ज़ पर शहर को परिवहन सुविधा में नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि इंदौर के विकास की सोच का हिस्सा है। यह उस विज़न का हिस्सा है जिसमें शहर को भीड़भाड़ से राहत देने, ट्रैफिक कम करने और पर्यावरण को बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। इंदौरवासियों के लिए यह दिन सिर्फ गर्व का नहीं, बल्कि भविष्य में आने वाले बदलावों की शुरुआत है। देवी अहिल्याबाई की धरती अब नए युग में प्रवेश कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: भोपाल से PM मोदी LIVE : इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।