जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी

Published : Dec 16, 2025, 10:43 AM IST
Khajrana Ganesh Temple

सार

Indore News : इंदौर से BJP विधायक गोलू शुक्ला का परिवार फिर विवादों में आ गया है। इस बार तो उनके बड़े बेटे ने इंदौर के खजराना मंदिर के गर्भगृह में ना सिर्फ प्रवेश, बल्कि वहां पत्नी के गले में वरमाला भी पहनाई। जबकि अंदर जाने पर सख्त मना है।

अक्सर विवादों में रहने वाले इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंशिनेश शुक्ला ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह मामला इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां प्रतिमा के पास जाने पर लोगों के लिए प्रतिबंध लगा है। लेकिन इसके बाद भी विधायक के बेटे अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह में प्रवेश ही नहीं करते हैं, बल्कि वहीं एक दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह तक करते हैं।

विधायक के बेटे की 11 दिसंबर को हुई है शादी

दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की 11 दिसंबर को शादी हुई है। जिसकी धूम पूरे शहर में रही, लेकिन अब विवाह के पांच दिन बाद अंजनेश अपनी नवविवाहित पत्नी सिमरन को लेकर इंदौर के खजराना मंदिर में गणेश जी के दर्जन कराने के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां दोनों नवदंपत्ति जोड़े ने प्रतिबंधित होने के बाद भी गर्भगृह में एंट्री ली और गणेश की प्रतिमा के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

अब प्रशासन विधायक बेटे पर क्या एक्शन लेगा?

बता दें कि खजराना गणेश मंदिर समीति और इंदौर प्रशासन ने कोरोना काल के बाद से गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में अब विधायक के बेटे ने वरमाला पहनई है, तो मामला तो विवाद वाला बनता है। अब देखना होगा कि प्रशासन और मंदिर समीति इस पर क्या एक्शन लेती है। क्योंकि नियमों और समानता के पालन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

महाकाल के गर्भगृह में भी जबरन किया था प्रवेश

ऐसा पहली बार नहीं है जब इंदौर विधायक गोलू शुक्का के बेटे विवाद में आए हो, इससे पहले भी उनका परिवार विवादों में आ चुका है। उनके छोटे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास के चामुंडा माता मंदिर में जबरन पट खुलवाने और पुजारियों को धमकाने का आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं एक बार उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने के चलते भी वह चर्चा में आ चुके हैं। इन सब मामलों के बाद गोलू शुक्ला ने सार्वजनिक माफी भी मांगी थी।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी
एम्बुलेंस ड्राइवर ने की सारी हदें पार, दर्द से तड़पता रहा पति-पत्नी गाड़ी धोने को मजबूर-Watch Video