इंदौर में लेडी कंस्टेबल ने किया सुसाइड, पति की मौत के बाद का इश्क पड़ा महंगा?

Published : Dec 04, 2025, 03:07 PM IST
​​Indore News crime news

सार

​​Indore News : इंदौर में ट्रैफिक थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल के साथ लिव-इन में रहने वाली एक लेडी कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया। DRP लाइन में तैनात प्रिया बिहार के मुंगेर की रहने वाली थी।

इंदौर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक लेडी कॉन्स्टेबल ने बुधवार देर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद इंदौर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतका ट्रैफिक थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल के साथ लिव-इन में रह रही थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और युवती ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थी कांस्टेबल

दरअसल, यह घटना इंदौर के एरोड्रम पुलिस थाने इलाके की शुभम नगर की है। जहां रहने वाली प्रिया यादव (28) नाम की सिपाही ने अपने घर में फांसी लगा ली। कांस्टेबल डीआरपी लाइन में तैनात थी। प्रिया मूल रुप से बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थी। लेकिन पति अमित कुमार की मौत के बाद उसे एमपी पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। जिसके चलते वह इंदौर आकर रहने लगी थी।

पति की मौत के बाद सिपाही से हुआ प्यार

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि कांस्टेबल प्रिया यादव ट्रैफिक थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल कवींद्र यादव के साथ वह पिछले तीन साल से रह रही थी। पति के बाद वह कवींद्र से प्यार करने लगी थी। बताया तो यहां तक जाता है कि वह दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन बुधवार रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद खाना खाने के बाद लिविंग पार्टनर बाहर टहलने के लिए चला गया, लेकिन वह लौटा तो प्रिया फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद कवींद्र ने पुलिस को सूचित किया।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert