अब जीना नहीं चाहती..सुसाइट नोट लिखकर, फंदे से लटक गई नर्सिंग की छात्रा, दोस्त की मौत के बाद उठाया कदम

इंदौर में नर्सिंग की पढाई कर रही एक छात्रा अपने दोस्त की मौत से आहत थी। कुछ समय पहले उसे दोस्त की डूबने से मौत हो गई थी। तभी से मृतका तनाव में थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि दोस्त की मौत के गम में वह अपनी जिंदगी को ही खत्म करने का कदम उठा लेगी।

Contributor Asianet | Published : Mar 19, 2023 1:20 PM IST

इंदौर। इंदौर में नर्सिंग की पढाई कर रही एक छात्रा अपने दोस्त की मौत से आहत थी। कुछ समय पहले उसे दोस्त की डूबने से मौत हो गई थी। तभी से मृतका तनाव में थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि दोस्त की मौत के गम में वह अपनी जिंदगी को ही खत्म करने का कदम उठा लेगी। उसका फांसी पर लटका हुआ शव मिला तो हर तरफ चीख पुकार मच गई। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

शनिवार रात लगाई फांसी

मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि दोस्त की मौत से आहत हूॅं, मैं अब जीना नहीं चाहती। बताया जा रहा है कि छात्रा के दोस्त की डूबने से हुई मौत के बाद से ही वह गुमसुम रहने लगी थी। शनिवार रात को उसने फांसी के फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।

रणजीत सिंह कॉलेज में रहकर कर रही थी नर्सिंग की पढाई

छात्रा भंवरकुआं इलाके के महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में रहकर नर्सिंग की पढाई कर रही थीं। छात्रा की पहचान राजस्‍थान के झालवाड़ा जिले की रहने वाली प्रिया के रुप में हुआ है। शव बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढने में थी तेज

मृत छात्रा के पिता आनंद विश्वास का कहना है कि उनकी बेटी महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर नर्सिंग की पढाई कर रही थी। वह पढने में तेज थी। उसने अपने भविष्य को लेकर भी काफी योजना बनाई थी।

Share this article
click me!