Indore Truck Accident : भयावह मंजर देखने भोपाल से इंदौर जाएंगे अफसर, CM भी दुखी

Published : Sep 16, 2025, 10:54 AM IST
Indore Truck Accident

सार

Indore Truck Accident : इंदौर में सोमवार शाम बेकाबू ट्रक से हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों मौत हो गई तो 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए अफसरों को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं।   

Indore News : इंदौर में सोमवार शाम हुए दिल दहला देने वाले ट्रक एक्सीडेंट ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक ऐसा दौड़ा कि जो बीच में आया उसे कुचलता चला गया। कई वाहनों को चकनाचूर कर दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान जान चली गई। इस दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही प्रशासन को घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हादसो को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह को इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं।

इंदौर में रात 11 बजे के बाद भारी वाहनों की होगी नो एंट्री?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे इंदौर के प्रशासन के सतत संपर्क में हैं। किसी भी नागरिक के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और राज्य शासन द्वारा पूरी सहायता की जाएगी। सीएम ने अफसरों को आदेश दिया है कि वे ट्रक दुर्घटना के कारण घायल नागरिकों की दी गई राहत और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। रात्रि 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा-मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें-MP से दर्दनाक खबर: जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर लड़का लड़की ने कर लिया सुसाइड

इंदौर ट्रक हादसे में इन तीन लोगों की हुई मौत

इंदौर पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे में मारे जाने वाले तीनों लोगों की पहचान कर ली है। मृतकों में पहला नाम  इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी हैं। तो वहीं  वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी हैं। तीसरे युवक की पहचान महेश खतवासे के रूप में हुई है।

चश्मदीद ने बताया कैसे आग का गोला बना ट्रक

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहली बात ट्रक नो एंट्री में फुल स्पीड में दौड़ रहा था, अचानक से ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, ड्राइवर नशे में था, इसलिए वो नियंत्रण खो बैठा। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई। इसी दौरान एक बाइक उसमें फंस गई जो काफी दूर तक बाइक के साथ दौड़ता रहा। दोनों के रगड़ने के बाद भयानक ब्लास्ट हो गया। हादसे वाला ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है, पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Indore: तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला, 2 की मौत, 9 घायल, कई की हालत गंभीर

 

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर