इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके चलते दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ट्रक में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया।

Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुस गई। उसने कई लोगों और वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। 9 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। इसके चलते डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Scroll to load tweet…

ट्रक में भी लग गई आग

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कंट्रोल खो दिया। ट्रक ने एक अस्पताल के पास व्यस्त सड़क पर कई ई-रिक्शा समेत दूसरी गाड़ियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी। एक बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई। आग ने तेजी से फैलकर ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- MP से दर्दनाक खबर: जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर लड़का लड़की ने कर लिया सुसाइड

आग बुझाने और बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। निवासियों ने भी मदद की। पुलिस अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। हताहतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- MP: लेबर रूम में भिड़ीं 3 लेडी डॉक्टर, कपड़े भी फाड़े..चीखती रही प्रेग्नेंट वुमन