shahdol news : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां गर्भवती वार्ड में ड्यूटी पर तैनात तीन लेडी डॉक्टर आपस में भिड़ गई। प्रेग्नेंट महिला चीखती रही और वो एक दूसरे को पीटती रहीं।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश अजब है गजब है, यह स्लोगन बाकई शहडोल जिले के सरकारी अस्पताल में सार्थक होता हुआ दिख रखा है। इस शर्मनाक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक महिला की डिलेवरी हो रही थी, इसी दौरान दो महिला इंटर्न डॉक्टरों ने एक अन्य महिला इंटर्न डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। प्रसूता दर्द से चीखती-चिल्लाती रही और डॉक्टर एक-दूसरे को मारते पीटते रहे।
यह भी पढ़ें-MP News : जबलपुर का कू्र बेटा, 82 साल के पिता का सिर फोड़कर उस्तरे से काटी गर्दन
लेडी डॉक्टरों की हरकतों ने किया शर्मिंदा
दरअसल, यह घटना शहडोल जिले के बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम की है। जहां 11 सिंतबर को एक महिला डिलेवरी कराने के लिए एडमिट हुई थी। इस दौरान इंटर्न डॉक्टर शिवानी लारिया रात की ड्यूटी पर थीं। इसी बीच दोनों आरोपी इंटर्न डॉक्टर योगिता त्यागी और शानू अग्रवाल वहां पहुंचीं और ड्यूटी को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट और भद्दी गालियों तक जा पहुंची। पीड़ित गर्भवती बेड पर सोती सोती सब देखती रही। वह दर्द से चीखती रही, लेकिन उनके बीच मारपीट जारी रही।
यह भी पढ़ें-इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका
लेडी डॉक्टर के फाड़े कपड़े…दौड़ा दौड़ाकर पीटा
बता दें कि ऐसा ही एक ममला प्रदेश के रजगढ़ जिले के माचलपुर से सामने आई है। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजनों ने लेडी डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और महिला डॉक्टर को दौड़ा-दौड़कर पीटा और कपड़े फाड़ दिए।
