Indore: तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला, 2 की मौत, 9 घायल, कई की हालत गंभीर

Published : Sep 15, 2025, 09:27 PM ISTUpdated : Sep 15, 2025, 11:34 PM IST
Truck rams into crowd in Indore

सार

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके चलते दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ट्रक में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया।

Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुस गई। उसने कई लोगों और वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। 9 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। इसके चलते डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

 

 

ट्रक में भी लग गई आग

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कंट्रोल खो दिया। ट्रक ने एक अस्पताल के पास व्यस्त सड़क पर कई ई-रिक्शा समेत दूसरी गाड़ियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी। एक बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई। आग ने तेजी से फैलकर ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

 

 

यह भी पढ़ें- MP से दर्दनाक खबर: जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर लड़का लड़की ने कर लिया सुसाइड

आग बुझाने और बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की। निवासियों ने भी मदद की। पुलिस अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। हताहतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- MP: लेबर रूम में भिड़ीं 3 लेडी डॉक्टर, कपड़े भी फाड़े..चीखती रही प्रेग्नेंट वुमन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर